7 हजार कारें,50 अरब का घर, दौलत का 'शंहशाह' है ये शख्स
Hindi

7 हजार कारें,50 अरब का घर, दौलत का 'शंहशाह' है ये शख्स

इस शख्स के आगे चींटी बराबर हैं एलन मस्क
Hindi

इस शख्स के आगे चींटी बराबर हैं एलन मस्क

ब्रुनेई के सुल्तान और प्रधानमंत्री (Hassanal Bolkiah) हसनल बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर राजा है। उनके ठाट बांट के आगे कोई नहीं टिकटा है। 

Image credits: Getty
50 अरब के महल में रहते हैं ब्रुनेई के सुल्तान
Hindi

50 अरब के महल में रहते हैं ब्रुनेई के सुल्तान

ब्रुनेई के प्रधानमंत्री हसनल बोल्किया ने रहने के लिए 50 अरब रुपए से आलीशान महल बनवाया है जिसमें 22 कैरेट गोल्ड का यूज किया गया है। ये देखने में जन्नत का महल लगता है। 

Image credits: Getty
महल में स्थित है 1800 से ज्यादा कमरे
Hindi

महल में स्थित है 1800 से ज्यादा कमरे

ब्रुनेई सुल्तान हसनल बोल्किया की अमीरियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके महल में 1800 से ज्यादा रूम और 300 से ज्यादा वॉशरूम है।

Image credits: Getty
Hindi

20 लाख वर्ग फुट में बनाया गया महल

इस महल को 20 लाख वर्ग फुट में बनाया गया है। महल की दीवारों में सोने का पानी चढ़ाया गया है। इतना ही नहीं यहां पर खाना भी सोने के बर्तनों में परोसा जाता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

सोने के प्राइवेट जेट से चलते हैं ब्रूनेई सुल्तान

ब्रुनेई के सुल्तान  हसनल बोल्किया दौलत के बादशाह हैं। उनके प्राइवेट जेट में भी सोने जवारात लगे हैं। विमान में सोने की सीट और इंटीरियर भी सोने का है।

Image credits: Getty
Hindi

लंदन से बाल काटने आता है सुल्तान का नाई

ब्रुनेई सुल्तान हसनल बोल्किया बाल लंदन के एक नाई से कटवाते हैं जो हर महीने 16 लाख रूपए चार्ज करता हैं। इतना ही नहीं अगर कहीं जाना हो तो वह उसे 20-25 लाख रुपए देते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

इतनी संपत्ति के मालिक है हसनल बोल्किया

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि ब्रुनेई के सुल्तान  हसनल बोल्किया के पास 15900 करोड रुपए से ज्यादा की दौलत और शोहरत है। जिसका सबसे बड़ा सोर्स गैस और तेल है

Image credits: Getty
Hindi

महल के हर बाथरूम में लगा है सोना

महल को आलीशान और भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है यहां पर स्थित हर बाथरूम में सोने लगा है। कहा जाता है अगर यहां पर कोई खो जाए तो उसे वापस निकालने में कई दिन लग जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7000 लग्जरी कारों के मालिक है ब्रूनेई सुल्तान

ब्रुनेई सुल्तान  हसनल बोल्किया के पास 7000 लग्जरी कारें हैं जिनमें 600 रोल्स-रॉयस और 300 फेरारी कर शामिल है। जिनकी कीमत 341 अरब रुपए बताई जाती है

Image credits: Getty

कम बजट में रिक्रिएट करें Isha Ambani के लग्जरी लुक

Amazon Flipkart से लेकर इन प्लेटफॉर्म पर उठाओ Black Friday Sale का मजा

बेहद रईस हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हन Lin Laishram

महल नहीं अब पहाड़ों पर डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज,ये 5 जगह पहली पसंद