Lifestyle
शास्त्रों के अनुसार आप पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रत रखने की कहीं से मनाही नहीं है। लेकिन कुछ बातें ध्यान रखने की है।
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे मंदिर न जाएं।
पीरियड्स के दौरान किसी भी धार्मिक ग्रंथ को न छूने की मनाही होती है इसलिए व्रत के दौरान धार्मिक ग्रन्थ न छुएं।
अगर आप धार्मिक पथ करना चाहती हैं तो घर में किसी और से करवा चौथ की कथा सुन सकती हैं, लेकिन धार्मिक ग्रन्थ न छुएं।
पीरियड्स के दौरान महिला को मंदिर से अलग होकर व्रत रखना चाहिए और पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से उनका व्रत भी सफल होगा।
यदि व्रत के दिन ही आपको पीरियड शुरू हो जाए तो आप नियमानुसार व्रत रख सकती हैं, लेकिन देवकार्य से खुद को अलग कर लें और पूजा का कोई सामान स्पर्श न करें।
पीरियड्स के दौरान अगर आपको चक्कर उलटी कमज़ोरी लगती है तो व्रत तोड़ सकती हैं।