Lifestyle

क्या पीरियड के दौरान रह सकते हैं करवा चौथ का व्रत ?

Image credits: our own

पीरियड में रह सकते हैं व्रत

शास्त्रों के अनुसार आप पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रत रखने की कहीं से मनाही नहीं है।  लेकिन कुछ बातें ध्यान रखने की है। 

Image credits: our own

इस हालत में मंदिर न जाएं

पीरियड्स के  दौरान महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे मंदिर न जाएं।

Image credits: our own

धार्मिक ग्रन्थ छूना वर्जित है

पीरियड्स के दौरान किसी भी धार्मिक ग्रंथ को न छूने की मनाही होती है इसलिए व्रत के दौरान धार्मिक ग्रन्थ न छुएं। 

Image credits: our own

धार्मिक पाठ सुने

अगर आप धार्मिक पथ करना चाहती हैं तो  घर में किसी और से करवा चौथ की कथा सुन सकती हैं, लेकिन धार्मिक ग्रन्थ न छुएं। 

Image credits: our own

मंदिर जाए बिना रहें पूजा और व्रत

पीरियड्स के दौरान महिला को मंदिर से अलग होकर व्रत रखना चाहिए और पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से उनका व्रत भी सफल होगा।

Image credits: our own

व्रत के दिन पीरियड शुरू हो जाए तो भी  नियमानुसार व्रत रख सकती हैं

यदि व्रत के दिन ही आपको पीरियड शुरू हो जाए तो आप नियमानुसार व्रत रख सकती हैं, लेकिन देवकार्य से खुद को अलग कर लें और पूजा का कोई सामान स्पर्श न करें।

Image credits: our own

कमज़ोरी लगने पर व्रत तोड़ सकती हैं

 

पीरियड्स के दौरान अगर आपको चक्कर  उलटी कमज़ोरी लगती है तो व्रत तोड़ सकती हैं। 

Image credits: our own
Find Next One