कभी एयर एशिया ने किया था फायर,अब CEO से ज्यादा इस शख्स की नेटवर्थ
Hindi

कभी एयर एशिया ने किया था फायर,अब CEO से ज्यादा इस शख्स की नेटवर्थ

फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा का बड़ा दावा
Hindi

फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा का बड़ा दावा

यूट्यूबर गौरव तनेजा को कौन नहीं जानता। चुलबुले अंदाज से वह फैंस का दिल जीत ही लेते हैं लेकिन इस वक्त किसी वीडियो नहीं बल्कि इंटरव्यू को लेकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। 

 

 

Image credits: insta
एयर एशिया के CEO से ज्यादा गौरव की नेटवर्थ
Hindi

एयर एशिया के CEO से ज्यादा गौरव की नेटवर्थ

इंटरवयू में गौरव ने दावा किया वह एयर एशिया के सीईओ से ज्यादा कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ भी उनसे ज्यादा है। इसके लिए उन्होंने बाकदा ट्वीट भी किया। 

Image credits: insta
सेफ्टी इश्यू उठाने पर कर दिए गए थे फायर
Hindi

सेफ्टी इश्यू उठाने पर कर दिए गए थे फायर

गौरव तनेजा ने खुलासा कि एयर एशिया में नौकरी करने के दौरान उन्होंने सेफ्टी इश्यूज को उठाया था। बाद में उन्होंने नौकरी से निकाल दिया गया था। उन्होंने आगे लिखा कि न्याय जरूर होता है। 

Image credits: insta
Hindi

गौरव तनेजा में नहीं है टेलेंट की कमी

गौरव तनेजा मल्टी टेलेंड पर्सन हैं। वही IITIAN, ब्लॉगर, पायलट और बॉडी बिल्डर हैं। उनके यूट्यूब पर कई चैनल्स हैं। जिनकी फॉलोइंग करोडों में है।  

Image credits: insta
Hindi

फ्लाइंग बीस्ट चैनल से हुए फेमस

गौरव तनेजा ने फ्लाइंग बीस्ट चैनल से सुर्खियां बंटोरी। इसमें वह डेली रूटीन की ब्लॉगिंग करते हैं। 

 

 

Image credits: insta
Hindi

करोड़ों में गौरव तनेजा की इनकम

गौरव तनेजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रमोशन आदि से करोड़ों की कमाई करते हैं। उनके दो अन्य यूट्यूब चैनल,फिटमस्कल टीवी और रसभरी के पापा काफी पसंद किए जाते हैं। 

 

Image credits: insta
Hindi

गौरव की पत्नी भी पायलट

गौरव तनेजा की तरह उनकी पत्नी रितु राठी भी पायलट हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात फैंस के साथ शेयर करते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

दो बेटियों के पिता हैं गौरव

गौरव हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहे हैं। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का रसभरी है। जिसके नाम पर उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाया। 

Image credits: insta

Karwa chauth पर वाइफ करना है इंप्रेस,गिफ्ट करें ये 7 स्पेशल ज्वेलरी

चाहिए अमीरों वाली फीलिंग तो जरूर करें इन 10 देशों की सैर

दिल्ली-बॉम्बे से सस्ता है Dubai का फ्लाइट टिकट- October में घूम आइये 

दुर्गा पूजा में पहने Janhvi Kapoor के इयररिंग- लोग कहेंगे 'हाय झुमका'