कमाई में स्टार्स को पीछे छोड़ देंगे ये10 यूट्यूबर्स,करोड़ों मे नेटवर्थ
Hindi

कमाई में स्टार्स को पीछे छोड़ देंगे ये10 यूट्यूबर्स,करोड़ों मे नेटवर्थ

कैरी मिनाटी-अजय नागर ( CarryMinati)
Hindi

कैरी मिनाटी-अजय नागर ( CarryMinati)

भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर की लिस्ट में CarryMinati का नाम सबसे पहले हैं। उनके यूट्यूब पर 42 मिलियन फॉलोवर हैं। वह रोस्टिंग वीडियो बनाते हैं। उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ से अधिक है।

Image credits: our own
भुवन बाम ( Bhuvan Bam)
Hindi

भुवन बाम ( Bhuvan Bam)

Bhuvan Bam के बीबी की वाइन्स को फैंस ने खूब पसंद किय। अब वह एक्टिंग में दम दिख रहे हैं। 122 करोड़ की संपत्ति के साथ वह भारत के दूसरे सबसे अमीर यूट्यूबर हैं। 

Image credits: our own
टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी (Technical Guruji)
Hindi

टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी (Technical Guruji)

जब भी फोन या टेक्निकल डिवाइस खरीदने क बात आती है तो Technical Guruji पर लोग आंख मूंद कर भरोस करते हैं। गौरव चौधरी 356 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 

Image credits: our own
Hindi

संदीप माहेश्वेरी ( Sandeep Maheshwari)

संदीप माहेश्वेरी मोटिवेशनेल स्पीकर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 41 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। यूट्यूब पर उनके 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। 

Image credits: our own
Hindi

अमित बढ़ाना (Amit Bhadana)

यूट्यूब के कॉमेडी किंग अमित बढ़ाना भी अमीर यूट्बर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह 58 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। यूट्यूब पर उनके 24 मिलियन फॉलोअर हैं। 

Image credits: our own
Hindi

रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)

Ranveer Allahbadia इस लिस्ट में नंबर पर 6वें हैं। फिजिटल और डिजिटल युग के लिए BeerBiceps' और पॉडकॉस्ट 'The Ranveer Show'.चलाने वाले रणवीर 58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 

Image credits: our own
Hindi

आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)

आशीष चंचलानी कॉमेडी और फनी वीडियोज के लिए फेमस हैं। उनकी कई सीरीज फैं को बेहद पसंद आई है। आशीष के यूट्यूब पर 30 मिलियन फॉलोवर हैं वह 41 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 

Image credits: our own
Hindi

एल्विश यादव (Elvish Yadav)

बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव फेमस यूट्यूबर हैं। वह The Social Factory के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 

Image credits: our own
Hindi

अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal)

अनुराग डोभाल  UK07 Rider नाम से फेमस है। वह फैंसी बाइक्स कारों के लिए जाने जाते हैं। बिग-बॉस में भी अनुराग नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें वह 25 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Image credits: our own
Hindi

अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan)

अभिषेक मल्हान यूट्यूब पर फुकरा इंसान से फेमस हैं। वह Bigg Boss OTT में भी नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक 12-20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 

Image credits: our own

मिलेगी Sara Tendulkar जैसी ग्लोइंग स्किन,सुबह पिएं 5 ड्रिंक्स

एक महीने में कम होगा 5 किलो वज़न, फॉलो करें श्वेता तिवारी का डाइट प्लान

पुरानी साड़ी भी लगेगी नयी,पहनें 10 लेटेस्ट V Neck Blouse

यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं पलक तिवारी के ये 8 लहंगे