Lifestyle

Chocolate Day पर BF को खिलाएं चॉकलेट चीज़केक,जानें रेसिपी

Image credits: our own

9 फरवरी को चॉकलेट डे

Valentine's Week चल रहा है। ऐसे में अगर आप चॉकलेट डे पर पार्टनर के लिए कुछ मीठा बनाना चाहती हैं तो हम आपके लिए आसामी और स्वादिष्ट सी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
 

Image credits: our own

पार्टनर को खिलाएं चॉकलेट चीज केक

चॉकलेटे डे पर आप पार्टनर को चॉकलेट चीज केक खिला सकती हैं। इसे बनाना भी आसान होता है और खाने में भी स्वादिष्ट होता है। यकीन मानिए इसे खाने के बाद पार्टनर आपके हाथ चूम लेंगे।

Image credits: our own

चॉकलेट चीज केक के लिए सामाग्री

 

1 कप क्रीम चीज
1 कप क्रीम
1 स्पून वनीला एक्सट्रेक्ट
1 कप मिल्क चॉकलेट
डेढ़ कप बटर
2 कप चॉकलेट क्रीम बिस्कुट
1 कप पिसी हुई चीनी

Image credits: our own

स्टेप-1

चॉकलेट क्रीम बिस्कुट को क्रश करें। बाउल में बिस्कुट के चूरे को बटर डालकर मिक्स करें और गाढ़ा होने दें। फिर एक टीन के डिब्बे में रिफाइन लगाकर परत बनाएं फिर बेटर को फ्रिज में रख दें।
 

Image credits: our own

स्टेप-2

बेटर को 2 घंटे तक फ्रीज होने दें। गैस पर पैन गर्म करें और उसमें चॉकलेट डालें और उससे पिघलाएं। चॉकलेट पिगघलने पर गैस बंद कर दें। अब पैन में क्रीम चीज,शुगर,वेनिला एसेंस मिलाकर चलाएं।

Image credits: our own

स्टेप-3

दूसरे बाउल में क्रीम लेंगे उसे तबतक फेटेंगे जबतक थिक ना हो जाएं। इसमें चॉकलेट के मिक्चर को डालें और इसे फोल्ड कर लें और फ्रीज किया हुआ केक बाहर निकाल कर उसे 3-4 भागों में बांट लें।
 

Image credits: our own

स्टेप-4

चॉकलेट मिक्चर को केक की निचले पार्ट पर फैलाएं। यहां पर ध्यान रहे,क्रीम को चीजकेक पर सही तरीके से फैलाना है। इसे सेट करने के बाद 2 घंटे के लिए केक फ्रीज कर दें।
 

Image credits: our own

स्टेप-5

आपका चॉकलेट चीजकेक बनकर तैयार है। आखिर में आप इसे स्ट्रॉबरी,चोको चिप्स और कुकीज से गार्निश कर पार्टनर को सर्व कर सकती हैं। चॉकलेट पर ये चीजकेक उन्हें यकीनन पसंद आएगा।

Image credits: our own
Find Next One