Lifestyle

भूल जाएंगे Mumbai, Goa-जब घूमेंगे यूपी का इकलौता Beach

Image credits: our own

यूपी में भी है एक बीच

अक्सर लोग बीच पर घूमने के लिए गोवा मुंबई या पूरी जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में भी एक बीच है? चलिए बताते हैं आपको इस बीच के बारे में ।

Image credits: our own

कहां स्थित है ये बीच

ये बीच ‘पीलीभीत टाइगर रिजर्व’ क्षेत्र में शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीच स्थित है। इसका नाम है चूका बीच।अगर आप नेचर लवर हैं तो जंगलों के बीच बसा चूका बीच आपके दिल को मोह लेगी।

Image credits: our own

बीच के पास रुकने के लिए मौजूद है ट्री हाउस

यहां पर थॉटेड हट्स या ट्री हाउस है। ट्री हाउस में ठहरने के लिय आपको 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक चार्ज देना होता है, जिसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

Image credits: our own

सन बाथ का मज़ा के सकते हैं चूका बीच पर

 चूका बीच पर आप पैडल वाली नाव में बोटिंग का मजा के सकते हैं।ये जगह एक समुद्र तट की तरह, जहां आप रेत पर लेटकर सन बाथ का मजा ले सकते हैं।

 

Image credits: our own

मानव निर्मित समुद्र तट है चूका बीच

ये जगह बाघ Sanctuary से भी घिरी हुई है, जिसकी वजह से यहां आपको गीदड़, लोमड़ी और बड़ी बिल्ली देखने को मिल जाएंगी।चूका बीच एक मानव निर्मित समुद्र तट है।

Image credits: our own

नवंबर से मार्च  के बीच घूमने का अच्छा समय है चूका में

चूका बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च  के बीच होता है, इस समय पीलीभीत का मौसम ठंडा रहता है । वैसे आप समर वैकेशन  में  फैमिली के साथ भी घूमने जा सकते हैं।

Image credits: our own

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का आनंद भी ले सकते हैं

यह डेस्टिनेशन कुछ वक्त पहले तक हिडन डेस्टिनेशन थी और अब यहां काफी तादाद में टूरिस्ट आने लगे हैं।यहां  पीलीभीत टाइगर रिजर्व की भी सैर कर सकते हैं और जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं

Image credits: our own
Find Next One