Lifestyle
अक्सर लोग बीच पर घूमने के लिए गोवा मुंबई या पूरी जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में भी एक बीच है? चलिए बताते हैं आपको इस बीच के बारे में ।
ये बीच ‘पीलीभीत टाइगर रिजर्व’ क्षेत्र में शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीच स्थित है। इसका नाम है चूका बीच।अगर आप नेचर लवर हैं तो जंगलों के बीच बसा चूका बीच आपके दिल को मोह लेगी।
यहां पर थॉटेड हट्स या ट्री हाउस है। ट्री हाउस में ठहरने के लिय आपको 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक चार्ज देना होता है, जिसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
चूका बीच पर आप पैडल वाली नाव में बोटिंग का मजा के सकते हैं।ये जगह एक समुद्र तट की तरह, जहां आप रेत पर लेटकर सन बाथ का मजा ले सकते हैं।
ये जगह बाघ Sanctuary से भी घिरी हुई है, जिसकी वजह से यहां आपको गीदड़, लोमड़ी और बड़ी बिल्ली देखने को मिल जाएंगी।चूका बीच एक मानव निर्मित समुद्र तट है।
चूका बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के बीच होता है, इस समय पीलीभीत का मौसम ठंडा रहता है । वैसे आप समर वैकेशन में फैमिली के साथ भी घूमने जा सकते हैं।
यह डेस्टिनेशन कुछ वक्त पहले तक हिडन डेस्टिनेशन थी और अब यहां काफी तादाद में टूरिस्ट आने लगे हैं।यहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व की भी सैर कर सकते हैं और जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं