Lifestyle

40 साल में दिखेंगी 20 की,Samantha की तरह फॉलो करें Autoimmune Diet

Image credits: our own

सामंथा करती हैं ऑटोइम्यून डाइट प्लान फॉलो

37 साल की उम्र में सामंथा प्रभु काफी फिट हैं।  अपनी फिटनेस को लेकर सामंथा अपनी डाइट का खास खयाल रखती हैं।  एक्ट्रेस ऑटोइम्यून डाइट प्लान फॉलो करती हैं।

Image credits: our own

क्या है ऑटोइम्यून डाइट

समांथा ने अपने इंस्टा  पोस्ट में ऑटोइम्यून डाइट के बारे में बताया था की ये  स्ट्रिक्ट डाइट है। ऑटोइम्यून डाइट में इंफ्लेमेटरी फूड्स को शामिल नहीं किया जाता है।

 

Image credits: our own

कौन से आहार होते हैं  ऑटोइम्यून डाइट में

ऑटोइम्यून डाइट में  ब्रोकोली, फूलगोभी,  पत्तेदार हरी सब्जियां, सी-फूड, जड़ी बूटी, एवाकाडो, सेब, चेरी, जैतून का तेल और नारियल, खट्टे फल वगैरह शामिल होते हैं।

 

Image credits: our own

खाने का नहीं होता कोई समय

ऑटोइम्यून डाइट का कोई परमानेंट  समय नहीं होता है। इस डाइट में व्यक्ति को इतना खाने की छूट होती है जब तक उसका पेट भर नहीं जाता और वह संतुष्ट नहीं हो जाता है।

 

Image credits: our own

नाश्ते में सामंथा लेती हैं ताज़ा फल

ऑटोइम्यून डाइट के अनुसार सामंथा ने अपनी डाइट का टाइम फिक्स किया है। जैसे नाश्ते के लिए, वह एक कटोरी ताजे फल या  ताजा जूस पसंद करती हैं।

 

Image credits: our own

दोपहर के खाने में उबली सब्ज़ियां लेती हैं सामंथा

दोपहर के भोजन में  सामंथा ग्रिल्ड चिकन, सलाद, ब्राउन राइस और उबली हुई सब्जियां खाना पसंद करती हैं।

 

Image credits: our own

डिनर में मछली लेती हैं सामंथा

शाम के समय ग्रीन टी और रात के खाने में सामंथा  एक कटोरा क्विनोआ, मछली, उबली हुई सब्जियां और ग्रिल्ड चिकन लेती हैं।

Image credits: our own

दीवाने होंगे पतिदेव, जब पहनेंगी Ananya Panday की डिज़ाइनर ज्वेलरी

30+ में दिखेंगी गॉर्जियस गुलाबो,स्टाइल करें Alia Bhatt के सूट

गर्मी से मिलेगी राहत, सिर्फ 1000 रुपए में खरीदें Tv की KumKum के सूट

लट्टू हो जाएगा BF,पहन कर तो देखें Anjali Arora के Blouse Designs