Lifestyle

30+ में दिखेंगी गॉर्जियस गुलाबो,स्टाइल करें Alia Bhatt के सूट

Image credits: our own

शरारा सेट

शरारा सूट इस साल भी क्रेज में रहेगा। आप समर लुक के लिए आलिया भट्ट जैसा शरारा सेट खरीद सकती हैं। मार्केट में 1000 रुपए में अच्छी डिजाइन का शरारा मिल जाएगा।

Image credits: our own

फ्लोरल प्रिंट सूट

कम बजट में स्टाइलिश दिखना है तो फ्लोरल सूट से बेस्ट कुछ नहीं है। बाजार में फ्लोरल प्रिंट के कुर्ते 1000 रुपए में मिल जाएंगे। आलिया भट्ट ने हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा किया है।

Image credits: our own

येलो फुललेंथ सूट

रॉयल लुक के लिए फुल लेंथ सूट महिलाओं की पहली पसंद होते हैं। आप भी आलिया भट्ट की तरह कंट्रास्ट में दुपट्टा और ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ गॉर्जियस डीवा लग सकती हैं।

Image credits: our own

न्यूड सिल्क अनारकली सूट

न्यूड कलर ट्रेंड में है। आप भी आलिया भट्ट जैसा न्यूड सिल्क अनारकली सूट चुनें। ऑनलाइन ऐसे पैर्टन आराम से मिल जाएंगे। वहीं आप इसे बैकलेस रखते हुए लटकन संग सिलवा सकती हैं।

Image credits: our own

ब्रोकेड बनारस कुर्ता सेट

ऑफिस वियर के लिए आलिया भट्ट का ब्रोकेड बनारसी कुर्ता सेट भी गॉर्जियस लगेगा। मिनिमल मेकअप के साथ ये चुन सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह ये सूट आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: our own

ब्लैक अनारकली सूट

एलिगेंट लुक के लिए आलिया भट्ट का ब्लैक अनारकली सूट चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन सूट को यूनिक टच देते हुए हैवी दुपट्टा कैरी किया है आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

रेड बनारसी सूट

बंद गला पैर्टन पर आलिया भट्ट का रेड बनारसी सूट न्यूली ब्राइड पर खिलेगा। एक्ट्रेस ने हैवी इयरिंग्स और सेटल मेकअप चुना है। आप स्ट्रेट हेयर और नो जूलरी लुक संग रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own

गर्मी से मिलेगी राहत, सिर्फ 1000 रुपए में खरीदें Tv की KumKum के सूट

लट्टू हो जाएगा BF,पहन कर तो देखें Anjali Arora के Blouse Designs

हीरामंडी की आलमज़ेब के लिबास में लगेंगीं माहजबीं,शौहर कहेंगे माशाअल्लाह

सुडौल दिखेंगे हैवी ब्रेस्ट, वियर करें काजोल जैसे ब्लाउज डिजाइन