Lifestyle

Raksha Bandhan 2024: बिना गैस जलाए मिनटों में बन जाएगी Sweet Dish

Image credits: social media

कोकोनट स्वीट इंग्रीडिएंट्स

कोकोनट और कंडेस्ड मिल्क की स्वीट बनाने के लिए बहुत सारे इंग्रीडिएंट्स की जरूरत नहीं है।

100 मिली ग्राम कोकोनट मिल्क
200 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
100 ग्राम घिसा हुआ नारियल

Image credits: social media

कंडेंस्ड मिल्क

कंडेंस्ड मिल्क आप घर पर भी बना सकते हैं या फिर बाहर से खरीद सकते हैं ये आपको आसानी से मिल जाएगा। कंडेंस्ड मिल्क चूंकि मीठा होता है इसलिए आपको स्वीट में अलग से शुगर एड नहीं करनी है।

Image credits: social media

ग्रेटेड नारियल

बाजार में आपको बारीक और मोटा घिसा हुआ नारियल मिल जाएगा। बारीक ग्रेटेड नारियल का इस्तेमाल कर कोकोनट लड्डू या बर्फी अच्छी बनती है।

Image credits: social media

कोकोनट लड्डू

आप कोकोनट मिल्क, कंडेंस्ड मिल्क और नारियल का बुरादा दी गई मात्रा के अनुसार मिला लें। अब हल्के हाथों से मिस्कचर को गोल लड्डू शेप दें। 

Image credits: social media

कोकोनट हलवा

कोकोनट लड्डू की जगह कोकोनट हलवा भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको दी गई मात्रा में कुछ मात्रा में कंडेंस्ड मिल्क अधिक मिलाना होगा। बादाम,पिस्ता बारीक काटकर मिलाएं।

Image credits: social media

कोकोनट केक

कोकोनट को कंडेस्ड मिल्क के साथ मिलाएं। आपको कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल नहीं करना है। फिर मिक्सचर को केक के शेप में सजा दें। ऊपर से रोज पेटल और पिस्ता से सजाएं।

Image credits: social media

फ्रिज में कर सकती हैं स्टोर

आपको अगर पहले से ही कोकोनट लड्डू बनाकर रखने हैं तो आप करीब 1 हफ्ते तक कोकोनट लड्डू बनाकर स्टोर कर सकती हैं। इसका स्वाद खराब नहीं होगा। 

Image credits: social media

Independence Day: भारत के ये फैक्ट कर देंगे हैरान,कही आप तो नहीं अंजान

Taapsee Pannu की Style निराली, Striped टी-शर्ट संग आप भी पहनें Saree

45+ में दिखेगी 25 जैसी जवान,कैरी करें Sonali Bendre जैसे 8 सलवार सूट

ओल्ड फैशन हुआ लाल-गुलाबी, रक्षाबंधन पर चुने Hansika Motwani सी 8 साड़ी