हंसिका मोटवानी 9 अगस्त को 37 साल की हो गई हैं। उन्होंने बॉलीवुड से साउथ तक कई फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग संग उनका फैशन कमाल का है। ऐसे में उनका वॉर्डरोब कलेक्शन चुनें।
Image credits: insta-ihansika
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी
पोल्का डॉट डबल शेड साड़ी में हंसिका मोटवानी प्यारी लग रही हैं। स्टाइल मेंनटेन करने के लिए आप इसे वियर करें। साथ में पर्ल नेकलेस और पल्फी हेयर स्टाइल प्यारी लगेगी।
Image credits: insta-ihansika
Hindi
साउथ इंडियन साड़ी
रक्षाबंधन में आप ट्रेडिशलन वियर में हंसिका सी साउथ इंडियन साड़ी चुनें। उन्होंने बनारसी लहंगा साड़ी संग हैवी गोल्डन ब्राउन एंब्रॉयडरी ब्लाउज और हैवी जूलरी स्टाइल की है।
Image credits: insta-ihansika
Hindi
शिमरी साड़ी
अफॉर्डेबल रेट में सुंदर दिखना है तो हंशिका मोटवानी जैसी शिमरी साड़ी चुनें। बाजार में 1500 के अंदर इस पैर्टन की खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगी। जिसे आप ब्रालेट संग रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta-ihansika
Hindi
डिजाइनर साड़ी
इन दिनों रेडी टू वियर पैर्टन पर कई डिजाइन साड़ियां ट्रेंड में है। अगर फेस्टिव सीजन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। हसीना ने नेटेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: insta-ihansika
Hindi
नेटेड शिमरी साड़ी
पार्टी लुक के लिए हंसिका की नेटेड शिमरी साड़ी काफी यूनिक है। उन्होंने स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज,ग्रीन स्टोन नेकलेस और कर्ल हेयर संग इसे चुना। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर ्प्यारी लगेंगी।
Image credits: insta-ihansika
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी
हैवी साड़ी की तलाश है तो हंसिका सी गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी चुन सकती है। बाजार में इससे मिलत-जुलती आराम से मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने बडा सा चोकर साड़ी संग स्टाइल किया है।
Image credits: insta-ihansika
Hindi
रफल साड़ी
यंग गर्ल्स पर हंशिका की सिंपल रफल साड़ी प्यारी लगेगी। जिसे रक्षाबंधन पर वियर करें। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज ऑक्सीडेंट जूलरी पहनी है जो फैशनेबल लुक दे रही है।