Taapsee Pannu की Style निराली, Striped टी-शर्ट संग आप भी पहनें Saree
lifestyle Aug 09 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
हसीन दिलरुखा का अनोखा अंदाज
एक्ट्रेस तापसी ने साड़ी को स्टाइल करने का एक अनोखा ही फैशन खोज निकाला है। स्ट्राइप्ड शर्ट में तापसी की येलो कलर की साड़ी फैंसी लुक दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी संग डेनिम शर्ट
तापसी पन्नू साड़ी के साथ इतना ज्यादा एक्सपेरिमेंट करती है कि आप सोच भी नहीं सकते। उन्होंने प्रिंटेड येलो कलर की साड़ी के साथ डेनिम शर्ट पहनी है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी-बूट लुक
साड़ी के साथ शर्ट, बैंगल और बूट का कॉन्बिनेशन वाकई देखने लायक है। ऐसा लुक रीक्रिएट करने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी के साथ कॉलर शर्ट
अब इस लुक के बारे में आप क्या कहेंगे? प्रिंटेड साड़ी के साथ क्रॉप टाइट शर्ट और साथ में स्कूल टाइम जैसे शूज़ पहन तापसी पन्नू क्लासी लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लीटेट पल्लू है खास
ऐसा नहीं है कि तापसी ने कुछ भी पहन लिया हो। साड़ी के पल्लू को फ्रंट में प्लीटेड स्टाइल में बांधकर तारसी किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टक्ड इन पल्लू स्टाइल
साड़ी का टक्ड इन पल्लू फैशन इन दिनों चलन में है। तापसी ने क्रॉप टॉप में टक्ड इन पल्लू स्टाइल किया है। कंट्रास्ट कलर का ये मैच परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी संग क्रॉप ब्लैक टॉप
साड़ी का ब्लाउज नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। तापसी पन्नू ने इतनी तरीके से अपने टॉप, शर्ट को साड़ी के साथ स्टाइल किया है कि आप एक न एक लुक तो जरूर चुन सकती हैं।