कब खाएं चावल? सुबह, दोपहर या रात? 90% कर रहे हैं ये बड़ी गलती
Hindi

कब खाएं चावल? सुबह, दोपहर या रात? 90% कर रहे हैं ये बड़ी गलती

चावल खाने का सही समय जानिए
Hindi

चावल खाने का सही समय जानिए

चावल भारतीय घरों में बेहद पॉपुलर है। लेकिन क्या आप जानते हैं, चावल खाने का सही समय आपकी सेहत पर बड़ा असर डाल सकता है?

Image credits: Getty
फिटनेस ट्रेंड्स और चावल
Hindi

फिटनेस ट्रेंड्स और चावल

आजकल लोग क्विनोआ जैसे फूड्स अपनाने लगे हैं, लेकिन सही समय और मात्रा में चावल खाना भी सेहतमंद हो सकता है।

Image credits: Getty
डायटीशियन की सलाह
Hindi

डायटीशियन की सलाह

PSRI अस्पताल, नई दिल्ली की डायटीशियन देवयानी बनर्जी ने बताया कि चावल को डाइट में शामिल करने के कुछ नियम हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दोपहर का समय है बेस्ट

चावल को दोपहर के समय खाना सबसे सेहतमंद माना गया है। चावल में बी-विटामिन्स होते हैं, जो दिमाग के कार्यों को बढ़ावा देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रात में चावल खाना क्यों नुकसानदायक हो सकता है?

यह जल्दी पचता है, जिससे आधी रात में भूख लग सकती है। सफेद चावल से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सफेद चावल के बजाय ये विकल्प चुनें

ब्राउन चावल
काले चावल
ग्रे चावल
ये ज्यादा फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सफेद चावल का क्या असर?

सफेद चावल भले ही स्वादिष्ट हो, लेकिन यह कम फाइबर और पोषण के कारण ब्लड शुगर को प्रभावित कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

चावल में कितनी एनर्जी?

100 ग्राम पकाए गए सफेद चावल में 130 कैलोरी और 100 ग्राम ब्राउन चावल में 110 कैलोरी। पर इसमें फाइबर, विटामिन और खनिज पाया जाता है।

Image credits: Getty

एंटीऑक्सीडेंट का पावरहाउस है ये ड्रिंक, दिल में नहीं होगा ब्लाकेज

पानी में उबालकर पीएं ये लाल फूल और पाएं सेहत के ये 5 फायदे

ब्लड शुगर को 2 हफ्ते में काबू में लाएगा इस सब्जी का जूस, जानिए कैसे?

15 दिन खाली पेट खाएं भीगी किशमिश, इन 5 हेल्थ प्रॉब्ल्म से छुटकारा