Lifestyle
शराब का सेवन कुछ ही मिनटों में शरीर मे असर शुरू कर देता है। शराब पीने का सबसे ज्यादा खामियाजा लिवर को उठाना पड़ता है। शराब का ज्यादा सेवन फैटी लिवर की समस्या पैदा करता है।
शराब का एक घूंट पीते ही सेंट्रल नर्वस सिस्टम के साथ ही माइंड में असर शुरू हो जाता है। व्यक्ति कुछ समय बाद झूमने जैसा महसूस करने लगता है।
शराब यानी एल्कोहल के शरीर में पहुंचते ही इंटेस्टाइन एल्कोहल को एब्जॉर्ब करती हैं। लिवर एल्कोहल को डिस्ट्रॉय यानी खत्म करने के काम में लग जाता है। लिवर को ज्यादा काम करना पड़ता है।
शराब की कुछ मात्रा सेंट्रल नर्वस सिस्टम में पहुंच जाती है और दिमाग नियंत्रण खोने लगता है।
दिमाग का केंद्र का हिस्सा प्रभावित ज्यादा होता है जिससे व्यक्ति कंट्रोल नहीं रख पाता है।
रोजाना शराब का ज्यादा सेवन फैटी लिवर डिसीज (Fatty liver disease) को न्यौता देता है।
ज्यादा शराब पीने से लिवर सेल्स में फैट जमा होने लगता है जिसके कारण लिवर काम करने में सक्षम नहीं हो पाता है।
फैटी लिवर के कारण कई बीमारियां जैसे कि हाई कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, थायराइट की समस्या शुरू हो जाती है। यानी शराब की एक घूंट से लेकर शराब की लत सौ बीमारियां पैदा करती है।