Lifestyle

शराब का एक घूंट पहुंचते शरीर में मच जाती है हलचल, लिवर में गंभीर असर

Image credits: Social media

लिवर को खराब कर देता है एल्कोहल

शराब का सेवन कुछ ही मिनटों में शरीर मे असर शुरू कर देता है। शराब पीने का सबसे ज्यादा खामियाजा लिवर को उठाना पड़ता है। शराब का ज्यादा सेवन फैटी लिवर की समस्या पैदा करता है।

Image credits: Social media

एक घूंट शराब हिला देती है सेंट्रल नर्वस सिस्टम

शराब का एक घूंट पीते ही सेंट्रल नर्वस सिस्टम के साथ ही माइंड में असर शुरू हो जाता है। व्यक्ति कुछ समय बाद झूमने जैसा महसूस करने लगता है। 

Image credits: Social media

शराब को खत्म करते-करते लिवर को करना पड़ता है खूब काम

शराब यानी एल्कोहल के शरीर में पहुंचते ही इंटेस्टाइन एल्कोहल को एब्जॉर्ब करती हैं। लिवर एल्कोहल को डिस्ट्रॉय यानी खत्म करने के काम में लग जाता है। लिवर को ज्यादा काम करना पड़ता है। 

Image credits: Social media

सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बिगाड़ देती है शराब की ज्यादा मात्रा

शराब की कुछ मात्रा सेंट्रल नर्वस सिस्टम में पहुंच जाती है और दिमाग नियंत्रण खोने लगता है।

Image credits: Social media

दिमाग के बीच के हिस्से में शराब डालती है ज्यादा असर

दिमाग का केंद्र का हिस्सा प्रभावित ज्यादा होता है जिससे व्यक्ति कंट्रोल नहीं रख पाता है।

Image credits: Social media

शराब ज्यादा पीने से लिवर के पास जमने लगता है फैट

रोजाना शराब का ज्यादा सेवन फैटी लिवर डिसीज (Fatty liver disease)  को न्यौता देता है। 

Image credits: Social media

ज्यादा शराब का सेवन लिवर को कर देता है फेल

ज्यादा शराब पीने से लिवर सेल्स में फैट जमा होने लगता है जिसके कारण लिवर काम करने में सक्षम नहीं हो पाता है। 

Image credits: Social media

सौ बीमारियों की जड़ होती है शराब

फैटी लिवर के कारण कई बीमारियां जैसे कि हाई कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, थायराइट की समस्या शुरू हो जाती है। यानी शराब की एक घूंट से लेकर शराब की लत सौ बीमारियां पैदा करती है।
 

Image credits: Social media

नहीं देखा होगा ऐसा विनाशकारी भूकंप,1 मिनट में निगली हजारों जानें

साइज XXL हो या ट्रिपल, विद्या बालन के ये आउटफिट सबको बना देंगे दीवाना

50 की उम्र में लगना है Super Hot तो पहने Malaika Arora स्टाइल ब्लाउज

लोग कहेंगे सुशील और संस्कारी, जब पहनेंगी रवीना टंडन की साड़ी