Lifestyle

साइज XXL हो या ट्रिपल, विद्या बालन के ये आउटफिट सबको बना देंगे दीवाना

Image credits: instagram

गर्मियों के लिए विद्या बालन की है परफेक्ट आउटफिट च्वाइज

विद्या बालन को अक्सर लोग साड़ियों में देखते हैं लेकिन उन्हें सभी तरह के कपड़े पसंद हैं। वजन ज्यादा होने के कारण विद्या बालन बहुत सावधानी से आउटफिट का चुनाव करती हैं। 

Image credits: instagram

गर्मियों में ट्राई करें फ्लोरल प्रिंटेड शरारा

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट इन हो जाते हैं। ऐसे में आप भी विद्दा बालन की तरह फ्लोरल प्रिंट शरारा विद जैकेट ट्राई कर सकती हैं। गर्मियों में वाइब्रेंट कलर बेहद प्यारे लगते हैं। 

Image credits: instagram

लाइट फैब्रिक फ्लोरल गाउन

गर्मियों में लाइट फैब्रिक बहुत आराम पहुंचाते हैं। विद्या बालन ने स्लिट कट गाउन पहना हुआ है जिसमें फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं। आप भी इस तरह की ड्रेस समर में चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट का यूनीक कॉम्बो

विद्या बालन आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। आप भी प्लेन शर्ट के साथ प्रिंटेड कॉटन लॉन्ग स्कर्ट पहन गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram

पार्टी में वियर करें प्लेन सॉटन स्लिट गाउन

अगर आप पार्टी में सिंपल एंड सोबल लुक चाहती हैं तो विद्या बालन की तरह स्लिट गाउन वियर कर सकती है। वेट ज्यादा होने पर भी ऐसे गाउन अच्छे लगते हैं। 

Image credits: instagram

लॉन्ग कॉटन कुर्ती विद फुल स्लीव्स

गर्मियों में कॉटन फैब्रिक का सबसे ज्यादा चलन होता है। विद्या बालन की वाइब्रेंट कलर कुर्ती से आप भी आइडिया लेकर ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

कॉटन साड़ी विद 3य4 स्लीव्स ब्लाउज

कॉटन साड़ी की तो बात ही अलग होती है। विद्या बालन ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ वियर किया है। 

Image credits: instagram

गाउन विद लॉन्ग फ्लोरल जैकेट्स

अगर आप पार्टी में जाने के लिए कुछ हटकर ढूढ़ रही हैं तो विद्दा बालन के इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। लाइट फैब्रिक के लॉन्ग गाउन के ऊपर फ्लोरल ब्लैक लॉन्ग जैकेट प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram

50 की उम्र में लगना है Super Hot तो पहने Malaika Arora स्टाइल ब्लाउज

लोग कहेंगे सुशील और संस्कारी, जब पहनेंगी रवीना टंडन की साड़ी

कातिल हसीना से कम नहीं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी

गर्भ में शिशु ऑटिज्म पीड़ित तो नहीं, ये जांच बता देती है सारा सच