लोग कहेंगे सुशील और संस्कारी, जब पहनेंगी रवीना टंडन की साड़ी
Image credits: our own
रेडी टू वियर साड़ी
अगर आप के पास वक़्त की कमी है तो रेडी टू वियर साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी। इसे पहनने की झंझट नहीं रहती है और आप फौरन तैयार हो जाएंगी। इस तरह की साड़ी 2500 से 3000 रूपये की मिलती है।
Image credits: our own
रफल साड़ी
अगर आप को सहेली की हल्दी में जाना है तो पीले रंग की रफ़ल साड़ी एकदम परफेक्ट है। रवीना ने ड्राप डैंगल इयर रिंग पहना है और खुले बालों के साथ लुक को कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
पेस्टल ग्रीन
पेस्टल ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में रवीना किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी है और गॉगल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
ब्लैक साड़ी
ब्लैक कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी में रवीना कमाल लग रही है ।आंखों पर स्मोकी मेकअप किया है । बाल खुले रखे हैं जिसमें वह शानदार लग रही है
Image credits: our own
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
रवीना की ये साड़ी डबल शेडेड है जो लहंगा साड़ी की तरह है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी किया है साथ ही बालों का जुड़ा बनाया है और इस लुक में बहुत ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: our own
ग्रीन सिल्क साड़ी
ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी का बॉर्डर ब्लू कलर है रवीना ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और कानों में हैवी झुमकी पहनी है इस लुक में वह एकदम भारतीय नारी लग रही है।
Image credits: our own
ब्लैक साड़ी
अगर आप प्लेन ब्लैक पहनना चाहती हैं तो रवीना की यह साड़ी परफेक्ट रहेगी जो किसी भी बाजार में आपको हजार रुपए के अंदर मिल जाएगी इसके साथ आप ब्लैक कलर की ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।