Lifestyle
दुनिया में क्रिकेट लवर्स की कमी नहीं। जितना प्यार, सचिन, विराट, धोनी को मिला। उतना ही एक तेज गेंदबाज को जिसने अपनी फिरकी से अच्छे-अच्छों को आउट किया।
हम बात कर रहे हैं जहीर खान की। जहीर इंडियन टीम के सर्वश्रेष्ठ बॉलरों में से एक हैं। वह ODI मैच में बिना विकेट के मैदान से वापस नहीं आए हैं।
जहीर खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 वनडे मैच खेले हैं और 197 पारियों में उन्हें 282 विकेट मिले हैं।
जहीर ने 2014 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे।
2017 में जहीर खान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह मुंबई इंडियन्स टीम से जुड़े हुए हैं।
जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की है। बता दें, सागरिका शाहरूख खान की को-स्टार थीं। दोनों ने चक दे इंडिया में साथ काम किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर खान की नेटवर्थ 25 मिलियन से ज्यादा है।
रेड नहीं, शादी में इस तरह का लहंगा पहनेंगी Parineeti Chopra
गणपति विसर्जन पर पहनें Aishwarya Lekxmi की स्टाइलिश ड्रेस
वड़ा पाव नहीं, इन 7 Street Food के लिए धड़कता है मुंबई का दिल
करवाचौथ पर Vidya Balan की सुर्ख लाल साड़ियां पहन पति को रिझाएं