गणपति विसर्जन पर पहनें Aishwarya Laxmi की स्टाइलिश ड्रेस
lifestyle Sep 18 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
यलो लहंगा (Satin lehenga for wedding)
गणेश चतुर्थी पर एक्ट्रेस का यलो लहंगा भी वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज और फ्लोरल दुपट्टे के साथ इसे वियर किया है। आप मिनिमल ज्वेलरी संग लहंगे को पहनें।
Image credits: insta
Hindi
क्रीम व्हाइट साड़ी (latest saree design)
शिमरी क्रीम व्हाइट साड़ी को एक्ट्रेस ने प्लिजिंग नेक लाइन स्ट्रिप ब्लाउज ( stripped blouse) के पेयर किया है। गणेश चतुर्थी पर आप इसे वियर कर सकती हैं। ये एथनिक के साथ मॉर्डन लगेगा।
Image credits: insta
Hindi
पिंक आरगेंजा साड़ी (Organza Saree)
गणेश चतुर्थी के लिए ऐश्वर्या की पिंक ऑरगेंजा साड़ी आफ स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर में थोड़ी से कढ़ाई है। ये काफी लाइटवेट है। आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: insta
Hindi
ग्रीन ऑरगेंजा साड़ी (Organza Saree Design)
ग्रीन ऑरगेंजा साड़ी के पल्लू पर हैवी एब्रॉयडरी का वर्क है। एक्ट्रेस ने सेम कलर सिल्क ब्लाउज कैरी किया है। आप हैवी इयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ इसे गणेश चुतर्थी पर पहनें।
Image credits: insta
Hindi
प्रिंटेड रेड साड़ी (Printed Saree Design)
एश्वर्या लक्ष्मी प्रिंटेड रेड साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। आप गणेश चुतर्थी पर इसे वियर कर सकती हैं। आप नॉर्मल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: insta
Hindi
ब्लू सूट
साउथ एक्ट्रेस हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लू सूट में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं। आप गणेश चतुर्थी पर इसे स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट के हैवी इयररिंग्स जरुर पहनें।
Image credits: insta
Hindi
पर्पल सूट
वी नेक पर्पल सूट को आप गणेश चतुर्थी पर वियर कर सकती हैं। ऐश्वर्या का पर्पल सूट एथनिक के साथ मॉर्डन लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने गोल्डन झुमकों और सैंडल्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।