करवाचौथ पर Vidya Balan की सुर्ख लाल साड़ियां पहन पति को रिझाएं
Hindi

करवाचौथ पर Vidya Balan की सुर्ख लाल साड़ियां पहन पति को रिझाएं

सिंदूरी साड़ी (Sindoori Saree)
Hindi

सिंदूरी साड़ी (Sindoori Saree)

विद्या बालन की सिल्क सिंदूरी साड़ी करवाचौथ पर परफेक्ट है। सेम कलर नेक लाइन ब्लाउज और लाइवेट एयररिंग्स साड़ी को फ्यूजन लुक दे रहे हैं। आप वाइन लिपस्टिक और गजरे के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta
बनारसी साड़ी
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी रेड कलर साड़ी में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। करवाचौथ पर आप बनारसी साड़ी पहनकर छा सकती हैं। साड़ी मे सिल्वर बार्डर है। एक्ट्रेस ने मेचिंग ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। 

Image credits: insta
रेड कॉटन साड़ी
Hindi

रेड कॉटन साड़ी

करवाचौथ पर आप विद्या बालन की रेड कॉटन साड़ी वियर करें। एक्ट्रेस मैंचिंग बंदा गला ब्लाउज के साथ इसे वियर किया है। आप गोल्डन ब्लाउज भी पहन सकती हैं। साड़ी के साथ लिपस्टिक लाइट रखें। 

Image credits: insta
Hindi

खादी सिल्क साड़ी (Khadi Silk Saree)

करवाचौथ पर आप विद्या बालन की खादी सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने कॉटन ग्रीन ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप गोल्डन ज्वेलरी और डार्क लिपस्टिक के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta
Hindi

यलो बनारसी साड़ी

करवाचौथ पर आप विद्या बालन की यलो बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं एक्ट्रेस ने चोली कट प्लेन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। आप लाइटवेट ज्वेलरी के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta
Hindi

नियोन साड़ी

करवाचौथ के लिए विद्या बालन की नियोन साड़ी परफेक्ट है। ये दिखने में डिफरेंट और फ्यूजन लुक देती है। आफ गजरे, चोकर नेकलेस के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ग्रे सिल्क साड़ी (Grey Silk Saree)

ग्रे सिल्क साड़ी में विद्या बालन की खूबसूरती का जवाब नहीं। साड़ी में गोल्डन और ग्रीनबॉर्डर है। उन्होंने कॉटन ग्रीन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। करवाचौथ पर इसे ट्राय करें। 

Image credits: insta
Hindi

कॉटन साड़ी (Cotton Saree)

एक्ट्रेस ने प्लने कॉटन साड़ी के साथ रेड ब्लाउज कैरी किया है। साड़ी भले सिंपल है लेकिन ज्वेलरी और मेकअप साड़ी को स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप करवाचौथ पर इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

Hartalika Teej पर पहने Shilpa Shetty स्टाइल साड़ी, हसबैंड कहेंगे Wow

नवरात्रि पर पहनें पृथ्वी शाह की गर्लफ्रेंड Nidhhi Tapadiaa जैसी ड्रेस

कांजीवरम साड़ी की हैं शौकीन, तो ट्राय करें Kangana Ranaut का कलेक्शन

हरतालिका तीज पर यूं करें मेकअप, दिनभर दिखेंगी फ्रेश