Lifestyle
रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली में अहूजा टॉवर्स बिल्डिंग में 29वीं मंजिल पर रहते हैं
वर्ली में दुनिया की ऊंची गंगा चुंबी इमारत में से एक आहूजा टावर्स भी है जहां से अरब सागर और मुंबई का आसमान साफ नजर आता है। इसी बिल्डिंग में एक फ्लैट रोहित का है।
रोहित का घर 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत करीब 30 करोड़ है। साल 2015 में रोहित ने यहां रहना शुरू किया था।
रोहित शर्मा के घर का इंटीरियर काफी माडर्न है। उनके घर में पूल से लेकर जिम तक मौजूद हैं।
रोहित के घर में तीन मास्टर बेडरुम है । इन बेडरूम की खासियत यह है की जरूरत पड़ने पर इन्हें फैमिली रूम या गेस्ट रूम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिस आहूजा टावर में रोहित शर्मा रहते हैं उसे सिंगापुर की इंटीरियर डिजाइनर पामर एंड टर्नर आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजायन किया गया है।
रोहित शर्मा के घर की बालकनी उनकी फेवरेट जगह है क्योंकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीर बालकनी की फोटो से भरा हुआ है।
रोहित शर्मा के पास 7 करोड़ की गाड़ियां हैं 30 करोड़ का घर है। उनकी नेट वर्थ 214 करोड़ है।
टीम इंडिया के लिए खेलने पर बीसीसीआई रोहित को 7 करोड़ रुपए सालाना देता है। एक वनडे मैच खेलने पर 6 लाख और एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लख रुपए मिलते हैं।
रोहित के पास 27 ब्रांड है जिनसे उनका टाइअप है। इनमें एडीडास, रसना ,सीएट, जिओ सिनेमा, मैक्स लाइफ ,डॉक्टर ट्रस्ट समेत कई अन्य ब्रांड भी हैं।