वर्ल्ड टॉप बिल्डिंग, 30 करोड़ का घर, रोहित शर्मा जीते हैं लग्ज़री लाइफ
Hindi

वर्ल्ड टॉप बिल्डिंग, 30 करोड़ का घर, रोहित शर्मा जीते हैं लग्ज़री लाइफ

दुनिया की टॉप 50 हाई  राइज़ आहूजा टावर में रहते हैं रोहित
Hindi

दुनिया की टॉप 50 हाई राइज़ आहूजा टावर में रहते हैं रोहित

रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली में अहूजा टॉवर्स बिल्डिंग में 29वीं मंजिल पर रहते हैं

Image credits: our own
दुनिया की गगनचुंबी इमारत में से एक है रोहित की बिल्डिंग
Hindi

दुनिया की गगनचुंबी इमारत में से एक है रोहित की बिल्डिंग

वर्ली में दुनिया की ऊंची गंगा चुंबी इमारत में से एक आहूजा टावर्स भी है जहां से अरब सागर और मुंबई का आसमान साफ नजर आता है। इसी बिल्डिंग में एक फ्लैट रोहित का है। 

Image credits: our own
6000 स्क्वायर फीट का है रोहित का घर
Hindi

6000 स्क्वायर फीट का है रोहित का घर

रोहित का घर 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत करीब 30 करोड़ है। साल 2015 में रोहित ने यहां रहना शुरू किया था।

Image credits: our own
Hindi

सपनों के महल जैसा है रोहित शर्मा का घर

रोहित शर्मा के घर का इंटीरियर काफी माडर्न है। उनके घर में पूल से लेकर जिम तक मौजूद हैं।

Image credits: our own
Hindi

घर में है तीन मास्टर बेडरूम

रोहित के घर में तीन मास्टर बेडरुम है । इन बेडरूम की खासियत यह है की जरूरत पड़ने पर इन्हें फैमिली रूम या गेस्ट रूम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: our own
Hindi

सिंगापुर के आर्किटेक्ट में डिजाइन किया है आहूजा टावर

जिस आहूजा टावर में रोहित शर्मा रहते हैं उसे सिंगापुर की इंटीरियर डिजाइनर पामर एंड टर्नर आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजायन किया गया है।

Image credits: our own
Hindi

बालकनी है रोहित की फेवरेट जगह

रोहित शर्मा के घर की बालकनी उनकी फेवरेट जगह है क्योंकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीर बालकनी की फोटो से भरा हुआ है।

Image credits: our own
Hindi

214 करोड़  नेट वर्थ है रोहित शर्मा की

रोहित शर्मा के पास 7 करोड़ की गाड़ियां हैं 30 करोड़ का घर है। उनकी नेट वर्थ 214 करोड़ है।

Image credits: our own
Hindi

7 करोड़ रुपए सालाना बीसीसीआई देता है रोहित को

टीम इंडिया के लिए खेलने पर बीसीसीआई रोहित को 7 करोड़ रुपए सालाना देता है।  एक वनडे मैच खेलने पर 6 लाख और एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लख रुपए मिलते हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

27 ब्रांड से है टाई अप रोहित का

रोहित के पास 27 ब्रांड है जिनसे उनका टाइअप है। इनमें एडीडास, रसना ,सीएट, जिओ सिनेमा, मैक्स लाइफ ,डॉक्टर ट्रस्ट  समेत कई अन्य ब्रांड भी हैं।

Image credits: our own

ठंडी भी करेगी तौबा-तौबा, स्टाइल में पहनें 7 वेलवेट सलवार सूट

ऑफ व्हाइट कलर में खिलेंगी आप,पहनें Radhika Merchant के 9 लहंगा-साड़ी

60 एकड़ ज़मीन के लालच ने Hasin Jahan को अलग किया Mohammad Shami से

World Cup 2023 जीतने वाले टीम पर होगी 'धनवर्षा', मिलेंगे इतने करोड़