Lifestyle

60 एकड़ ज़मीन के लालच ने Hasin Jahan को अलग किया Mohammad Shami से

Image credits: our own

वर्ल्ड कप 2023 के सबसे सफल बॉलर हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने महज 6 मैचों में 23 विकेट लिया।एक पारी में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी न सिर्फ पहले गेंदबाज बने बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच बने। 

Image credits: our own

शमी की निजी ज़िंदगी है दर्द से भरी

शमी की रफ्तार जितनी तेज़ पिच पर है उनकी निजी ज़िंदगी उतनी ही उथल पुथल से भरी है। उनकी बीवी हर रोज़ अपने वीडियो के ज़रिये उन पर तंज़ करती रहती है।  

Image credits: our own

60 एकड़ ज़मीन बन गयी मोहब्बत में दरार

अमरोहा में मोहम्मद शमी का फार्महाउस 60 एकड़ ज़मीन पर फैला है।  इस फार्म हाउस का नाम हसीन है। लेकिन कानूनी तौर पर इस फार्म हाउस पट हसीन जहां  का कोई हिस्सा नहीं है। 

Image credits: our own

15 करोड़ का फार्म हाउस

15  करोड़ का इस  फार्म हाउस ने शमी और हसीं जहां की ज़िंदगी में खटास पैदा कर दिया, जसिके बाद हसीन जहां  ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए। 

Image credits: our own

अमरोहा में प्रॉपर्टी खरीदने से था हसीन को एतराज़

हसीन नहीं चाहती थी की शमी अमरोहा में प्रॉपर्टी खरीदें। अमरोहा शमी का गृह जिला है और वो पश्चिम बंगाल की तरफ से खेलते हैं। 

Image credits: our own

योगी आदित्यनाथ ने दिया शमी को नज़राना

इधर मोहम्मद शमी की परफॉरमेंस से खुश होकर  योगी आदित्यनाथ ने मोहम्मद शमी के नाम पर स्टेडियम बनवाने का ऐलान किया  हैं।

Image credits: our own

World Cup 2023 जीतने वाले टीम पर होगी 'धनवर्षा', मिलेंगे इतने करोड़

सिल्क साड़ी में लगेंगी हसीन, कॉपी करें Ankita Lokhande के 10 लुक

ट्यूशन पढ़ाती थी ये मॉडल, मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में प्लस साइज़ की चर्चा

World Cup Final देखने जा रहे अहमदाबाद,इन10 प्लेस पर खाएं स्ट्रीट फूड