Lifestyle
अगर आप ट्रेडिशनल स्टाइल सूट पहनकर थक गई हैं तो इस तरह के इंडो-वेस्टर्न में को-ऑर्ड सलवार सूट चुन सकती हैं। अपनी पसंद का कपड़ा लेकर आप इस का को-ऑर्ड सलवार सूट बनवाएं।
शॉर्ट कुर्ती संग रेट्रो स्टाइल वाले प्लाजो भी कमाल लुक देते हैं। आप प्रिंटेड कपड़ा लेकर इस तरह का प्लाजो वेलवेट सलवार सूट रीक्रिएट कराएं। साथ ही नेट का दुपट्टा लेकर एथनिक लुक पाएं।
कुर्ती और पैंट स्टाइल काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि ये ईजी टू वियर होते हैं। सर्दी के मौसम में आप लूज फिट कुर्तियों को पैंट के ऊपर सिलवा सकती हैं।
आप चाहें तो दीपिका के इस लुक को भी फॉलो कर सकती हैं। उन्होंने पटियाला स्टाइल में मस्टर्ड सूट को पहना है। आप चाहें तो सलवार में ज्यादा घेर भी करवा सकती हैं।
वेलवेट फैब्रिक में सर्दी नहीं लगती है। फिर भी आप ठंड से और ज्यादा बचने के लिए हिमांशी खुराना की तरह अनारकली स्टाइल में भी वेलवेट सूट बनवा सकती हैं।
आलिया भट्ट का ये सूट हर पार्टी की जान बन सकता है। आप भी इस बार वेडिंग सीजन में ऐसा ही शरारा स्टाइल वेलवेट सूट सिलवाकर पहन सकती हैं। ये काफी हॉट लुक देगा।
वेडिंग के दूसरे फंक्शन के लिए इस तरह का सिंपल कुर्ता और लूज पैंट सूट सही चॉइस रहेगा। ये कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है और इसके अंदर आप इनर भी वियर सकती हैं।