Lifestyle

ठंडी भी करेगी तौबा-तौबा, स्टाइल में पहनें 7 वेलवेट सलवार सूट

Image credits: PTI

को-ऑर्ड सलवार सूट

अगर आप ट्रेडिशनल स्टाइल सूट पहनकर थक गई हैं तो इस तरह के इंडो-वेस्टर्न में को-ऑर्ड सलवार सूट चुन सकती हैं। अपनी पसंद का कपड़ा लेकर आप इस का को-ऑर्ड सलवार सूट बनवाएं।

Image credits: PTI

प्लाजो वेलवेट सलवार सूट

शॉर्ट कुर्ती संग रेट्रो स्टाइल वाले प्लाजो भी कमाल लुक देते हैं। आप प्रिंटेड कपड़ा लेकर इस तरह का प्लाजो वेलवेट सलवार सूट रीक्रिएट कराएं। साथ ही नेट का दुपट्टा लेकर एथनिक लुक पाएं।

Image credits: PTI

लूज फिट कुर्ती विद पैंट

कुर्ती और पैंट स्टाइल काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि ये ईजी टू वियर होते हैं। सर्दी के मौसम में आप लूज फिट कुर्तियों को पैंट के ऊपर सिलवा सकती हैं।

Image credits: PTI

पटियाला सलवार सूट

आप चाहें तो दीपिका के इस लुक को भी फॉलो कर सकती हैं। उन्होंने पटियाला स्टाइल में मस्टर्ड सूट को पहना है। आप चाहें तो सलवार में ज्यादा घेर भी करवा सकती हैं।

Image credits: PTI

अनारकली वेलवेट सूट

वेलवेट फैब्रिक में सर्दी नहीं लगती है। फिर भी आप ठंड से और ज्यादा बचने के लिए हिमांशी खुराना की तरह अनारकली स्टाइल में भी वेलवेट सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: PTI

शरारा स्टाइल वेलवेट सूट

आलिया भट्ट का ये सूट हर पार्टी की जान बन सकता है। आप भी इस बार वेडिंग सीजन में ऐसा ही शरारा स्टाइल वेलवेट सूट सिलवाकर पहन सकती हैं। ये काफी हॉट लुक देगा। 

Image credits: PTI

कुर्ता और लूज पैंट सूट

वेडिंग के दूसरे फंक्शन के लिए इस तरह का सिंपल कुर्ता और लूज पैंट सूट सही चॉइस रहेगा। ये कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है और इसके अंदर आप इनर भी वियर सकती हैं।

Image credits: PTI

ऑफ व्हाइट कलर में खिलेंगी आप,पहनें Radhika Merchant के 9 लहंगा-साड़ी

60 एकड़ ज़मीन के लालच ने Hasin Jahan को अलग किया Mohammad Shami से

World Cup 2023 जीतने वाले टीम पर होगी 'धनवर्षा', मिलेंगे इतने करोड़

सिल्क साड़ी में लगेंगी हसीन, कॉपी करें Ankita Lokhande के 10 लुक