Lifestyle

क्रिकेटर की बीवी Dhanashree verma के हॉट लुक्स, समर आउटफिट्स हैं बेस्ट

Image credits: Instagram

गर्मियों में  धनश्री वर्मा की तरह पहनें कंफर्टेबल एंड स्टाइलिश ड्रेस

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा बेहद स्टाइलिश हैं। गर्मियों में पफ फुल स्लीव्स के साथ मिनी स्कर्ट का आइडिया धनश्री से जरूर लेना चाहिए। 

Image credits: Instagram

Ruffled Chiffon Fit & Flare Dress में हॉट धनश्री वर्मा

गर्मियों में  फ्लोरल प्रिंट के साथ शिफॉन रफल्ड ड्रेस देखने के साथ ही पहने में भी अच्छी लगती है। आप भी इस तरह री स्लीवलेस ड्रेस 1000 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।  

Image credits: Instagram

Embroidered कुर्ती में लगेंगी कमाल

कॉलेज गोइंग गर्ल धनश्री वर्मा की तरह सिंपल Embroidered कुर्ती कैरी कर सकती हैं। साथ में डेनिम या फिर लैगिंग कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

पार्टी वियर लुक के लिए धनश्री वर्मा की तरह ट्राई करें ये लुक

क्रॉप रफल टॉप के साथ मिनी स्कर्ट और पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। आप इस लुक को कॉकटेल पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में मैचिंग आईलाइनर लगाना न भूलें। 

Image credits: Instagram

सिंपल ब्लैक साड़ी के साथ कैरी करें एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज

धनश्री वर्मा ने प्लेन साड़ी को भी मानों डैसिंग बना दिया हो। डीप वी नेक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज और ड्रॉप ईयररिंग्स उनके लुक को एलिगेंट बना रही है।

Image credits: Instagram

गर्मियों में पार्टी में वियर करें प्रिंटेड लहंगा ब्लाउज

धनश्री वर्मा का ये लुक गर्मियों की शादी के लिए एकदम परफेक्ट है। एम्ब्रॉयडरी वर्क की जगह आप भी प्रिंटेड लहंगा कैरी कर सकती हैं। साथ में डीप वी नेक ब्लाउज को चोकर के साथ टीमअप करें। 

Image credits: Instagram

ऑफ व्हाइट एम्ब्राइडरी कुर्ते के साथ रेड चुनरी

आप पार्टी वियर के लिए धनश्री वर्मा के इस लुक की तारीफ कर सकते हैं। कंट्रास्ट कुर्ता और चुनरी किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Instagram

टेलर से बनवाएं Monalisa के Padded Blouse, बिना ब्रा के पहन सकती हैं

रणबीर कपूर की बहन की फिटनेस के सामने फेल हैं Shilpa ,Malaika

शादी हो या कोई फंक्शन, Parineeti Chopra के latest Blouse जमा देंगे रंग

BF हो जाएगा लट्टू, वियर करें Anjali Arora जैसे आउटफिट