Lifestyle

टेलर से बनवाएं Monalisa के Padded Blouse, बिना ब्रा के पहन सकती हैं

Image credits: our own

ब्रॉलेस ब्लाउज पहनती है मोनालिसा

मोनालिसा  बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं। कपड़ों को लेकर अक्सर एक्सपेरिमेंट करती हैं।साड़ियों का विशाल संग्रह है मोनालिसा के पास जिसके साथ वह ज्यादातर ब्रॉलेस ब्लाउज पहनती हैं

Image credits: our own

हेविली पैडड ब्लाउज

मोनालिसा ने नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज पहना है जो हेविली पैडेड है। इस तरह के ब्लाउज मार्केट में डेढ़ सौ से ₹200 में मिल भी जाते हैं और आप टेलर से सिल्वा भी सकती हैं।

Image credits: our own

ब्रॉड नैक ब्रालेस ब्लाउज

अगर आप ब्रॉड नेक में इस तरह का ब्रालेस ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो आसानी से टेलर सी सकता है। इसके साथ आप चाहे तो 4 इंच की आस्तीन भी लगवा सकती हैं।

Image credits: our own

ऑफ सोल्जर ब्रॉलेस ब्लाउज

अगर आप बोल्ड और सेक्सी नजर आना चाहती हैं तो मोनालिसा की तरह रफल स्लीव्स ब्रॉलेस ब्लाउज टेलर से कहकर बनवा सकती हैं। इसमें आपका लुक बहुत स्मार्ट लगेगा।

Image credits: our own

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन नूडल्स स्ट्रैप ब्रालेस ब्लाउज

मोनालिसा ने यहां डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन नूडल्स स्ट्रैप ब्रालेस ब्लाउज पहना है। आप चाहे तो स्लीव्स ब्लाउज 20 बनवा सकती हैं।

 

Image credits: our own

पफ स्लीव्स ब्रालेस ब्लाउज

मोनालिसा यहां काफी क्लासिक लुक में नजर आ रही है और उन्होंने पफ स्लीव्स का ब्रॉलेस ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी पर आप चाहे तो स्ट्रैप ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

हॉल्टर नेक ब्रॉलेस ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्रॉलेस ब्लाउज आपको बाजार में रेडीमेड भी मिल जाएगा। मोना ने यहां ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है ।
 

Image credits: our own

रणबीर कपूर की बहन की फिटनेस के सामने फेल हैं Shilpa ,Malaika

शादी हो या कोई फंक्शन, Parineeti Chopra के latest Blouse जमा देंगे रंग

BF हो जाएगा लट्टू, वियर करें Anjali Arora जैसे आउटफिट

मौज में कटेंगी गर्मियां,घूम आएं उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन