शादी हो या कोई फंक्शन, Parineeti Chopra के latest Blouse जमा देंगे रंग
Hindi

शादी हो या कोई फंक्शन, Parineeti Chopra के latest Blouse जमा देंगे रंग

परिणिती चोपड़ा का Retro Stripe Saree के साथ सिल्क ब्लाउज
Hindi

परिणिती चोपड़ा का Retro Stripe Saree के साथ सिल्क ब्लाउज

Georgette फैब्रिक Stripe Saree साड़ी के साथ सिल्क फुल स्लीव्स लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन है। आप भी अलग फैब्रिक के साथ ब्लाउज और साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
प्लेन ब्लैक साड़ी में स्टीलर लुक देगा लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी में स्टीलर लुक देगा लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ परिणिति चोपड़ा ने heavy golden border ब्लाउज कैरी किया है। हाई neckline और full-length sleeves ब्लाउज को stellar लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
हाई नेक ब्लाउज में लगेंगी बिल्कुल स्टाइलिश
Hindi

हाई नेक ब्लाउज में लगेंगी बिल्कुल स्टाइलिश

पिंक साड़ी के साथ परिणिति चोपड़ा ने हाई नेक ब्लाउज कैरी किया है। कॉन्ट्रॉस्ट कलर के ब्लाउज भी पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट रहते हैं। साथ में स्टेटमेंट ईयररिंग्स रंग जमा देंगी।

 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज देगा डैसिंग लुक

अक्सर लोग सिल्क बनारसी साड़ियों के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं जो कि हैवी लुक देता है। आप भी परिणिति कि तरह हैवी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट ब्लाउज लुक में लगा देंगे चार चांद

परिणिति चोपड़ा के इस लुक के लिए तो पूरे मार्क्स देने पड़ेंगे। नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ लाइट फैब्रिक की साड़ी खूब जंच रही है। साथ में ऑक्सीडाइड्ज झुमकी लुक इनहेंस कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज है लेटेस्ट फैशन

परिणिति ने ब्लैक नेट साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। इस साथ में ऑक्सीडाइड्ज झुमकी बहुत ही कमाल लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा ब्लैक साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट व्हाइट ब्लाउज

गर्मियों के लिए परिणिति चोपड़ा का ये लुक परफेक्ट है। आप भी ब्लैक एंड व्हाइट के साथ ऐसा कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

BF हो जाएगा लट्टू, वियर करें Anjali Arora जैसे आउटफिट

मौज में कटेंगी गर्मियां,घूम आएं उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन

फंक्शन से लेकरऑफिस तक होंगे चर्चे,पहने Richa Chadha के कुरता सेट

गर्मी की शादी में गिरेंगी बिजलियां, वियर करें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन