पिया के दिल में करेंगी राज, जब राखी पर पहनेंगी Deepika Kakkar जैसे सूट
lifestyle Aug 06 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
दीपिका कक्कड़ का बर्थडे
6 अगस्त को दीपिका कक्कड़ 37 साल की हो गई हैं। वह शोएब इब्राहिम संग सुखद जिंदगी बिता रही हैं। दोनों एक बेटे रुहान के मां-बाप हैं।
Image credits: Dipika kakar/instagram
Hindi
दीपिका कक्कड़ का सूट कलेक्शन
दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह प्रोफेशनल लाइफ के लिए जितना फेमस है,उनता ही फैशन के लिए। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का सूट कलेक्शन लेकर आए हैं।
Image credits: Dipika kakar/instagram
Hindi
पिंक सूट
फुल लेंथ में दीपिका कक्कड़ का पिंक सूट प्यारा लग रहा है। बाजार में 700-1000 के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगा। आप फेस्टिव सीजन में सिंपल सूट हैवी जूलरी संग टीमअप करें।
Image credits: Instagram
Hindi
काटन सूट डिजाइन
काटन सूट थोड़े महंगे होते हैं लेकिन गजब का कंफर्ट रखते हैं। अगर आप भी कंफर्टेबल सूट पसंद करती हैं तो दीपिका के सूट को ऑक्सीडेंट जूलरी संग टीमअप करें।
Image credits: Dipika kakar/instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी सूट
बूटी वर्क पर दीपिका कक्कड़ का एंब्रॉयडरी सूट भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। Meesho,Myntra जैसी शॉपिंग साइट्स पर इससे मिलती जुलती सूट 1500 के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
जॉर्जट सूट
फेस्टिव लुक के लिए दीपिका कक्कड़ सा जॉर्जट सूट भी ऑप्शन बना सकती हैं। जहां बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया गया है। बाजार में 1 हजार में इस पैर्टन के सूट मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड सूट
प्रिंटेड सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो ये सूट चुन सकती हैं। आप इसे जूलरी के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।