मानसून में दिल्ली से हो जाएगा प्यार,जब चखेंगे इन स्ट्रीट फूड का स्वाद
Hindi

मानसून में दिल्ली से हो जाएगा प्यार,जब चखेंगे इन स्ट्रीट फूड का स्वाद

दिल्ली में जमकर बरस रहे बदरा
Hindi

दिल्ली में जमकर बरस रहे बदरा

नई दिल्ली में मानसून की बारिश अच्छे से बरस रहे हैं। अगर आप भी दिल्लीवासी हैं तो और इस मौसम में कुछ चटपटा खाना चाहते तो दिल्ली के इन स्ट्रीट फू़ड्स का मजा उठा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
दिल्ली के फेमस पराठे
Hindi

दिल्ली के फेमस पराठे

दिल्ली में पराठे के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती है। अगर आप बारिश के मौसम में पराठे खाना चाहते हैं तो पराठे वाली गली चांदनी चौक,मूल चंद पराठे साउथ दिल्ली जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
चखे दिल्ली चाट का स्वाद
Hindi

चखे दिल्ली चाट का स्वाद

वहीं दिल्ली की चाट का स्वाद देशभर में कहीं नहीं मिलेगा। अगर आप चाट लवर हैं तो UPS भवन शाहजहाँ रोड बिट्टू टिक्की वाला करोल बाग;दौलत की चाट, चांदनी चौक जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली का बटर चिकन

नॉनवेजेटिरियन्स के लिए दिल्ली का बटर चिकन किसी जन्नत से कम नहीं है। आप इस डिश का टेस्ट दरियागंज,मोती महल और पंडारा रोआ में ले सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली सीक कबाब

कबाब तो बहुत खाएं होंगे लेकिन दिल्ली के सीक कबाब की बात ही अलग है। आप नॉनवेज-वेज दोनों वैरायटी में इसका लुत्फ उठा सकते हैं। आर के पुरम,लाल कुआं खान मार्केट इसके लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली के मोमोज

दिल्ली के मोमोज के चर्चे देश ही नहीं दुनिया में है। अगर आप भी मोमोज लवर हैं तो इसका स्वाद चखना ना भूलें। कमला नगर मार्केट,सिक्किम हाउस,मजनू का टीला, नॉर्थ कैंपस के मोमो जरूर खाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली की कुल्फी

कस्टर्ड एप्पल,इमली आम पापड़ से बनी कुल्फी का टेस्ट निराला है। अगर मीठा पसंद हैं तो चाँदनी चौक,खान मार्केट में इसका लुत्फ उठाये। इस कुल्फी को खाने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुरानी दिल्ली का फेमस निहारी

नॉनवेज खाते हैं तो पुरानी दिल्ली की गलियों से आने वाली निहारी की खुशबू दिल मे बस जाएगी। आप इसका मजा जामा मस्जिद के पास स्थित करीम नगर में उठा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली के फेमस छोले भटूरे

दिल्ली आये और छोले-भटूरे नहीं खाये तो ट्रिप अधूरी रह जाएगी। बढ़िया छोले-भटूरे खाने के लिए आप ईताराम दीवान चंद,पहाड़गंज और चाचे दी हट्टी कमला नगर विजिट कर सकते हैं। 

Image credits: Image: Freepik

तीज 2024 पर दिखेंगी सोने सी खरी,स्टाइल करें Nita Ambani सी 10 साड़ी

Girlfriend's Day पर बिना गिफ्ट ऐसे इंप्रेस हो जाएगी आपकी गर्लफ्रेंड

Mrunal Thakur के 9 डीसेंट Suit, Sawan में बढ़ा देंगे चेहरे का नूर

Girlfriend's Day पर BF हो जाएगा लट्टू,जब पहनकर निकलेंगी ऐसे 8 सूट