Lifestyle

Mrunal Thakur के 9 डीसेंट Suit, Sawan में बढ़ा देंगे चेहरे का नूर

Image credits: instagram

स्ट्राइप्ड यू नेक सूट

कटआउट नेकलाइन के स्ट्राइप्ड यू नेक सूट में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। आप भी सावन में लाइट से डार्क शेड ऐसे सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

डीप वी नेक फुल लेंथ सूट

रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो डीप वी नेक फुल लेंथ सूट आपके लिए बेस्ट च्वाइज है। पार्टी वियर के लिए भी ऐसे सूट खरीदे जा सकते हैं।

Image credits: instagram

स्ट्रेट फ्रंट स्लिट सूट

बोट नेकलाइन सूट में फ्रंट में बटन और  फ्रंट स्लिट एम्ब्रॉयडरी सूट को खास बना रहा है। ऐसे सूट फेस्टिवल में खूब जंचते हैं।

Image credits: instagram

हैवी एम्ब्रॉयडरी अनारकली

इन दिनों स्लीवलेस हैवी एम्ब्रॉयडरी अनारकली का खूब चलन है। आप भी फैब्रिक लेकर टेलर से ऐसा सूट सिला सकती हैं। ऑनलाइन आपको हैवी एम्ब्रॉयडरी अनारकली 2000 रु तक मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

प्रिंटेड ऑर्गेंजा अनारकली

लाइट फैब्रिक के सूट तलाश रही हैं तो ऑर्गेंजा फैब्रिक आपके लिए परफेक्ट है। आपको ऑर्गेंजा फैब्रिक में फ्लोर लेंथ वाले अनारकली 1000 रु तक आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

फ्लोर लेंथ पिंक सूट

सावन में हरे रंग और गुलाबी रंग के सूट में फ्लोरल प्रिंट मौसम में रंग भर देते हैं। एक्ट्रेस का लुक कोई भी लड़की सावन में रीक्रिएट कर सकती है।

Image credits: instagram

व्हाइट शॉर्ट अनारकली

गोल्डन गोटा पट्टी वर्क से सजे शॉर्ट अनारकली सूट में पटियाला या फिर पैंट आपको क्लासी लुक देगा। मृणाल की तरह सूट में स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनें।

Image credits: instagram

शरारा सूट

कॉन्ट्रास्ट कलर के सूट पहनना पसंद करती हैं तो मृणाल के शरारा सूट से इंस्पिरेशन लें। ऑफ व्हाइट सूट में ब्लू पोल्का डॉट दुपट्टा जबरदस्त लग रहा है।

Image credits: instagram

Girlfriend's Day पर BF हो जाएगा लट्टू,जब पहनकर निकलेंगी ऐसे 8 सूट

लाखों में एक लगेगी बहन, रक्षाबंधन में चुनें Taapsee Pannu सी 8 साड़ी

बाहों में भर लेंगे पतिदेव,जब तीज 2024 पर पहनेंगी 8 Backless Blouse

कभी नहीं होगा माइग्रेन का दर्द! बस खाने लें ये चीजें