Lifestyle

Girlfriend's Day पर BF हो जाएगा लट्टू,जब पहनकर निकलेंगी ऐसे 8 सूट

Image credits: Anjali Arora/instagram

1 अगस्त को Girlfriend Day 2024

1 अगस्त को दुनियाभर में Girlfriend Day 2024 मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी बीएफ को इंप्रेस करना चाहती हैं तो आपके के लिए शानदार सूट कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest

साटन सूट डिजाइन

कलीदार पैर्टन पर मिर्जापुर की मीना भाभी का साटन सूट पहन सकती हैं। जहां नेक पर पान डिजाइन दी गई है। उन्होंने लुक मिनिमल रखते हुए नेटेड दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: Rasika Duggal/instagram

चिकनकारी सूट डिजाइन

सिंपल लुक से पार्टनर को रिझाना है तो चिकनकारी सूट ट्राई करें। आप इसे प्लेन पैंट या प्लाजों संग टीमअप कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: Instagram

बंधनी सूट डिजाइन

ज्यादातर पार्टनर अपनी गर्लफ्रेंड को एथनिक वियर में पसंद करते हैं। आप भी डॉट पैर्टन ऐसा बंधनी सूट नो जूलरी के साथ चुनें। साथ में मिनिमल मेकअप और कर्ल हेयर अच्छे लगेंगे। 

Image credits: INSTAGRAM

प्लेन शरारा सेट

अगर परफेक्ट फिटिंग के कपड़े पहनना पसंद है तो सोफिया अंसारी जैसा डीप नेक प्लेन शरारा सेट चुन सकती हैं। ये काफी ज्यादा सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: Sofia Ansari/instagram

प्रिंटेड शरारा सेट

अदिति राव हैदरी के सूट कलेक्शन से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। उन्होंने वी नेक पैर्टन पर शॉर्ट कुर्ती और घेरदार शरारा पहना है। लुक को मिनिमल रखते हुए लॉन्ग इयररिंग्स जंच रहे हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी सूट

अब बनारसी सूट की बात ही अलग है। ये रॉयल लुक तो देती ही है साथ ही लोगों को का भी ध्यान करना चाहती हैं। अगर पार्टनर को दीवाना बनाना है तो स्लीवकट में ऐसा सूट वियर करें। 

Image credits: instagram

लाखों में एक लगेगी बहन, रक्षाबंधन में चुनें Taapsee Pannu सी 8 साड़ी

बाहों में भर लेंगे पतिदेव,जब तीज 2024 पर पहनेंगी 8 Backless Blouse

कभी नहीं होगा माइग्रेन का दर्द! बस खाने लें ये चीजें

500 में दोस्त के चेहरे पर छाएगी खुशी,Friendship Day पर खरीदें ये Gift