दवाइयों को कहें अलविदा, इन 5 देसी नुस्खों से पाएं कब्ज से आजादी
Hindi

दवाइयों को कहें अलविदा, इन 5 देसी नुस्खों से पाएं कब्ज से आजादी

कब्ज की समस्या? यहां जानें आसान देसी उपाय
Hindi

कब्ज की समस्या? यहां जानें आसान देसी उपाय

कब्ज की समस्या अब आम हो गई है। लेकिन आयुर्वेद और देसी नुस्खों से आप बिना दवाइयों के इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Image credits: Getty
ईसबगोल: आंतों की सफाई के लिए रामबाण
Hindi

ईसबगोल: आंतों की सफाई के लिए रामबाण

ईसबगोल को गुनगुने पानी या दूध के साथ सोने से पहले लें। यह मल को नरम बनाकर आंतों को साफ करने में मदद करता है।

Image credits: Social Media
अंजीर: फाइबर से भरपूर
Hindi

अंजीर: फाइबर से भरपूर

रातभर अंजीर को भिगोकर सुबह दूध के साथ खाएं। यह कब्ज से तुरंत राहत दिलाता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

Image credits: freepik
Hindi

गर्म पानी और घी: आंतों को बनाएं चिकना

सोने से पहले गर्म पानी में एक चम्मच घी मिलाकर पीने से आंतों की गति बेहतर होती है और कब्ज में राहत मिलती है।

 

Image credits: Getty
Hindi

त्रिफला चूर्ण: आयुर्वेदिक समाधान

रात को सोने से पहले त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें। यह कब्ज दूर करने के साथ शरीर से गंदगी भी निकालता है।

Image credits: social media
Hindi

नींबू और गर्म पानी: पाचन तंत्र का डिटॉक्स

सुबह खाली पेट नींबू और गर्म पानी का सेवन करें। यह पाचन तंत्र को एक्टिव करता है और कब्ज से राहत दिलाता है।
 

Image credits: Getty

अमेरिका की नई दवा से वजन घटाना हुआ आसान, जानें भारत में कब आएगी?

कच्ची हल्दी कैंसर से बचाए, बाबा रामदेव ने बताया, ऐसे यूज करें

काम की बात: मंगलवार को नॉनवेज मत खाओ, क्यों कहते हैं बड़े-बुजुर्ग?

कफ के रंग से पहचानें बीमारी, जानें कैसे?