काम की बात: मंगलवार को नॉनवेज मत खाओ, क्यों कहते हैं बड़े-बुजुर्ग?
Hindi

काम की बात: मंगलवार को नॉनवेज मत खाओ, क्यों कहते हैं बड़े-बुजुर्ग?

बड़े-बुजुर्गों की सलाह के पीछे गूढ़ ज्ञान
Hindi

बड़े-बुजुर्गों की सलाह के पीछे गूढ़ ज्ञान

बड़े-बुजुर्गों द्वारा दी जाने वाली सलाह के पीछे छिपा होता है गूढ़ ज्ञान। एक ऐसी ही सलाह जो अक्सर हम सुनते हैं, वह है "मंगलवार को नॉनवेज मत खाओ।"जानें इसके पीछे की धार्मिक मान्यता।

Image credits: Pinterest
बड़ों की सलाह मानने से फायदा
Hindi

बड़ों की सलाह मानने से फायदा

घर के बड़े-बुजुर्गों के रोक टोक की वजह से हमें कुछ गलतियों से बचने में मदद मिलती है। मंगलवार के दिन मांसाहार से बचने की सलाह भी इसी कैटेगरी में आती है। 

Image credits: X
जानें मंगलवार का धार्मिक महत्व
Hindi

जानें मंगलवार का धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म के अनुसार, मंगलवार का दिन बहुत खास होता है। यह दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह से जुड़ा होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

हनुमान जी की पूजा में सात्विक चीजों का भोग

हनुमान जी की पूजा में शुद्ध और सात्विक चीजों का भोग अर्पित किया जाता है, जैसे कि फल, फूल, और अन्य सात्विक भोजन। इसलिए इस दिन मांसाहार से बचने की सलाह दी जाती है।
 

Image credits: Getty
Hindi

मंगलवार और मंगल ग्रह का प्रभाव

मंगलवार को मांसाहार से जुड़ी एक मान्यता ज्योतिष से भी संबंधित है। मंगल ग्रह का संबंध ऊर्जा, जुनून, और दृढ़ संकल्प से। यदि इस दिन मांसाहार खाया जाता है, तो यह ग्रह का दुष्‍प्रभाव।
 

Image credits: freepik
Hindi

इन दिनों में भी मांसाहार से बचे

सिर्फ मंगलवार नहीं, हिंदू धर्म में गुरुवार और शनिवार को भी मांसाहार से बचने की सलाह दी जाती है। एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या, विशेष व्रत-त्योहारों में भी मांसाहार का सेवन न करें। 

Image credits: Pinterest

कफ के रंग से पहचानें बीमारी, जानें कैसे?

सर्दियों में रोज आंवला शॉट पीने के 5 चमत्कारी फायदे

झड़ते बालों से हैं परेशान? दादी का ये असरदार नुस्खा आएगा काम

काम की बात: रात में नाखून काटने से क्यों मना करते हैं बड़े-बुजुर्ग