नवरात्रि पर पहनें गोपी बहू की 9 सिल्क साड़ियां, लगेंगी बला सी खूबसूरत

Lifestyle

नवरात्रि पर पहनें गोपी बहू की 9 सिल्क साड़ियां, लगेंगी बला सी खूबसूरत

Image credits: insta
<p>आप टीवी की गोपी बहू की फ्लावर प्रिंट साड़ी नवरात्रि पर ट्राई करें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज,सिल्वर ज्वेलरी के संग टीमअप किया है। आप बंद गले ब्लाउज के साथ इसे रिक्रिएट करें। </p>

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

आप टीवी की गोपी बहू की फ्लावर प्रिंट साड़ी नवरात्रि पर ट्राई करें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज,सिल्वर ज्वेलरी के संग टीमअप किया है। आप बंद गले ब्लाउज के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
<p>मां दुर्गा के स्वागत पर आप बेंज सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी के साथ साड़ी को हैवी लुक दिया है। ये दिखने में काफी स्टाइलिश और एलिगेंट हैं। </p>

बेंज कलर सिल्क साड़ी

मां दुर्गा के स्वागत पर आप बेंज सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी के साथ साड़ी को हैवी लुक दिया है। ये दिखने में काफी स्टाइलिश और एलिगेंट हैं। 

Image credits: insta
<p>नवरात्रि पर डार्क कलर की जगह गोपी बहू की लेवेंडर सिल्कर साड़ी स्टाइल करें। आप गोल्डन चोकरनेकपीस, इयररिंग्स के साथ इसे पहन सकती हैं। इस साड़ी के न्यूड लिपस्टिक परेफेक्ट रहेगी। </p>

लेवेंडर सिल्क साड़ी

नवरात्रि पर डार्क कलर की जगह गोपी बहू की लेवेंडर सिल्कर साड़ी स्टाइल करें। आप गोल्डन चोकरनेकपीस, इयररिंग्स के साथ इसे पहन सकती हैं। इस साड़ी के न्यूड लिपस्टिक परेफेक्ट रहेगी। 

Image credits: insta

व्हाइट बनारसी साड़ी

देवोलिना ने व्हाइट रेड प्रिंड साड़ी को हैवी रेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है। नवरात्रि पर सिंपल लुक के लिए ये बेस्ट है। आप गोल्डन ज्वेलरीके साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta

पिंक साड़ी

न्यूली ब्राइड गोपी बहू की पिंक स्टाइलिश साड़ी वियर करें। साड़ी के पल्लू में मां-दुर्गा की फोटो और कमल बना है। आप स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta

हैंडलूम रेड साड़ी

नवरात्रि पर आप एक्ट्रेस की हैंडलूम रेड साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सिंपल रेड ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप गोल्डन ज्वेलरी और गजरे के साथ साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

रेड साड़ी

अगर आप बिल्कुल सिंपल साड़ी पहनना चाहती हैं तो देवोलिना की रेड साड़ी से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने साड़ी को सिल्वर चोकर नेकपीस और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta

बंधनी साड़ी

नवरात्रि पर बंधनी साड़ी परफेक्ट रहेगी। ये एथनिक के साथ मॉर्डन लुक देती है। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज और गजरे संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

सिंपल साड़ी भी लगेगी क्लासी,कॉपी करें Malaika Arora के 8 ब्लाउज डिजाइन

घराती बाराती छोड़ परिणीति राघव निकले सैर सपाटे पर

दुल्हन बनकर बेहद खूबसूरत लगीं Prineeti, पति ने किया फोटो वायरल

डेस्टिनेशन वेडिंग के बेस्ट हैं राजस्थान के ये 7 फोर्ट