सिंपल साड़ी भी लगेगी क्लासी,कॉपी करें Malaika Arora के 8 ब्लाउज डिजाइन

Lifestyle

सिंपल साड़ी भी लगेगी क्लासी,कॉपी करें Malaika Arora के 8 ब्लाउज डिजाइन

Image credits: insta
<p>मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन लहंगे के साथ डीप नेक क्रॉस स्ट्रिप्ड ब्रालेट ब्लाउज किया है। जो ऐलिगेंट लुक दे रहा है। आप इसे हैवी इयररिंग्स, साड़ी या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। </p>

क्रॉस स्ट्रिप्ड ब्लाउज

मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन लहंगे के साथ डीप नेक क्रॉस स्ट्रिप्ड ब्रालेट ब्लाउज किया है। जो ऐलिगेंट लुक दे रहा है। आप इसे हैवी इयररिंग्स, साड़ी या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>आफ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो मलाइका के ऑफ शोल्डर बेल्टेड ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड लहंगे के साथ इस कैरी किया है। आप साड़ी के साथ इसे पहनें। </p>

ऑफ शोल्डर बेल्टेड ब्लाउज

आफ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो मलाइका के ऑफ शोल्डर बेल्टेड ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड लहंगे के साथ इस कैरी किया है। आप साड़ी के साथ इसे पहनें। 

Image credits: insta
<p>सेसी लुक देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। मलाइका ने डिजाइनर ड्रेस के साथ हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहना है। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे साड़ी संग पेयर करें। </p>

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

सेसी लुक देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। मलाइका ने डिजाइनर ड्रेस के साथ हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहना है। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे साड़ी संग पेयर करें। 

Image credits: insta

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप नेक को रिवीलिंग रखना चाहती हैं तो मलाइका के प्लिजिंग नेकलाइन वाले ब्राड नेक ब्लाउज को स्टाइल करें। ये एथनिक को मॉर्डन टच देने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: insta

बंद गला ब्लाउज

 मलाइका ब्लैक नेट साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने फुल स्लीव बंद गला ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के साथ मेकअप मिनिमल रखिएगा। 

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप मलाइका के हॉल्टर नेक शेप ब्रालेट ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। अगर स्ट्रिप नहीं चाहती तो स्लीव लगा सकती हैं। 

Image credits: insta

स्ट्रिप-पफ ब्लाउज डिजाइन

अगर आपकी साड़ी हल्की है तो उसे हैवी लुक देने के लिए स्ट्रिप-पफ ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये ब्लाउज डिजाइन मार्डन लुक देता है। आप न्यूड मेकअप संग इसे पेयर करें। 

Image credits: insta

घराती बाराती छोड़ परिणीति राघव निकले सैर सपाटे पर

दुल्हन बनकर बेहद खूबसूरत लगीं Prineeti, पति ने किया फोटो वायरल

डेस्टिनेशन वेडिंग के बेस्ट हैं राजस्थान के ये 7 फोर्ट

परिणीति का इंतजार, राघव बेकरार, 'शाही बोट' सजकर तैयार