सिंपल साड़ी भी लगेगी क्लासी,कॉपी करें Malaika Arora के 8 ब्लाउज डिजाइन
lifestyle Sep 26 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
क्रॉस स्ट्रिप्ड ब्लाउज
मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन लहंगे के साथ डीप नेक क्रॉस स्ट्रिप्ड ब्रालेट ब्लाउज किया है। जो ऐलिगेंट लुक दे रहा है। आप इसे हैवी इयररिंग्स, साड़ी या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर बेल्टेड ब्लाउज
आफ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो मलाइका के ऑफ शोल्डर बेल्टेड ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड लहंगे के साथ इस कैरी किया है। आप साड़ी के साथ इसे पहनें।
Image credits: insta
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
सेसी लुक देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। मलाइका ने डिजाइनर ड्रेस के साथ हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहना है। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे साड़ी संग पेयर करें।
Image credits: insta
Hindi
ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप नेक को रिवीलिंग रखना चाहती हैं तो मलाइका के प्लिजिंग नेकलाइन वाले ब्राड नेक ब्लाउज को स्टाइल करें। ये एथनिक को मॉर्डन टच देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: insta
Hindi
बंद गला ब्लाउज
मलाइका ब्लैक नेट साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने फुल स्लीव बंद गला ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के साथ मेकअप मिनिमल रखिएगा।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप मलाइका के हॉल्टर नेक शेप ब्रालेट ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। अगर स्ट्रिप नहीं चाहती तो स्लीव लगा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्ट्रिप-पफ ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी साड़ी हल्की है तो उसे हैवी लुक देने के लिए स्ट्रिप-पफ ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये ब्लाउज डिजाइन मार्डन लुक देता है। आप न्यूड मेकअप संग इसे पेयर करें।