वट सावित्री में पहनना है साड़ी,रिद्धिमा पंडित के वार्डरोब से लें आईडिया
Image credits: Instagram
रेड साड़ी
वट सावित्री में सुहागन महिलाएं रिद्धिमा की प्लेन रेड साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
ब्लैक साड़ी
रिद्धिमा ने प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने सिक्विन के काम का फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहना है। मैचिंग इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
सिल्वर साड़ी
अगर आप वट सावित्री पूजा में गॉडी साड़ी पहनना चाहती हैं तो रिद्धिमा की यह साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ उन्होंने बेल्ट लगाया है। इसके साथ सिल्वर डायमंड ज्वेलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
ब्लैक सिक्विन साड़ी
रिद्धिमा ने ब्लैक सिक्विन साड़ी पहना है जिसके साथ उन्होंने स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज कैरी किया है। न्यूड मेकअप ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
शरारा साड़ी
वट सावित्री पूजा में आप लाइट शेड की शरारा साड़ी भी पहन सकती है ।इसके साथ हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से रिद्धिमा ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ओलिव ग्रीन साड़ी
वट सावित्री पूजा में अगर आप ओलिव ग्रीन साड़ी पहनेंगी तो सबसे सुंदर लगेंगी। इसका ब्लाउज काफी क्लास ही है रिद्धिमा ने न्यूड मेकअप और बालों की पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया है।