ये हर्बल पत्ती बालों के लिए है वरदान,सफेद बालों की कर देती है छुट्टी
Hindi

ये हर्बल पत्ती बालों के लिए है वरदान,सफेद बालों की कर देती है छुट्टी

बालों के लिए भृंगराज की पत्तियां
Hindi

बालों के लिए भृंगराज की पत्तियां

भृंगराज की पत्तियां एक प्रकार का आयुर्वेदिर हर्बल है। औषधीय तत्वों से भरपूर भृंगराज का इस्तेमाल कर सफेद बालों को काला किया जा सकता है।  

Image credits: pinterest
भृंगराज का हेयरमास्क
Hindi

भृंगराज का हेयरमास्क

भृंगराज की करीब 12 पत्तियों को पानी में उबाल लें। अब करीब 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। भृंगराज हेयर मास्क को बालों में लगा लें और कुछ समय बाद धो लें। 

Image credits: pinterest
भृंगराज दही हेयर मास्‍क
Hindi

भृंगराज दही हेयर मास्‍क

आप भृंगराज और दही की मदद से भी हेयर मास्क बना सकते हैं। भृंगराज पाउडर में थोड़ा दही मिलाएं। अब बालों की जड़ों में लगा लें। बाल काले होने के साथ मुलायम बन जाएंगे।  
 

Image credits: pinterest
Hindi

भृंगराज आंवला हेयर मास्‍क

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए भृंगराज पाउडर में दो चम्मच आवंला पाउडर मिलाएं। अब इसमें दही या फिर पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

भृंगराज का तेल

अगर आप बालों में भृंगराज का मास्क नहीं लगाना चाहते हैं तो भृंगराज का तेल लगा सकते हैं। भृंगराज का तेल बालों की जड़ों से लगाएं तो आपको कुछ समय बाद फायदा दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

भृंगराज तेल के बाद साफ करें बाल

भृंगराज तेल से बालों में मालिश जरूर करें। भृंगराज तेल को करीब 2 घंटे तक बालों में लगाने के बाद बाल शैंपू से साफ कर लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

आधे घंटे तक लगाएं भृंगराज मास्क

अगर आप भृंगराज मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं तो केवल आधे घंटे तक ही मास्क को बालों में लगाएं। इसके बाद बाद बालों को पानी से साफ कर लें।

Image credits: pinterest

Vat Savitri पर देखती रह जाएंगी पड़ोसन, हाथों पर सजाएं 8 मेहंदी डिजाइन

शौहर कहेंगे माशाअल्लाह सुभानअल्लाह, जब पहनेंगी दिया मिर्ज़ा से 8 सूट

नेचुरल ब्यूटी से होगा इश्क! Explore करें अरुणाचल प्रदेश के 7 प्लेस

धाकड़ छोरे भी होंगे फ़िदा, जब कंगना से 8 ब्लाउज़ पहन कर मारेंगी अदा