Lifestyle

दिवाली पर दिखेंगी पटोला, पहनें Sara Ali Khan के स्टाइलिश ब्लाउज

Image credits: insta

फ्लावर प्रिंट ब्लाउज

दिवाली पर पर सबसे जुदा दिखना है तो फ्लावर प्रिंट ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। ये दिखने में स्टाइलिश लगता है। सिंपल स्कर्ट के साथ ये ब्लाउज जचेंगा। 

Image credits: insta

गोल्डन वी नेक ब्लाउज

गोल्डन कलर सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होता है। आप दिवाली पर सारा अली खान के शिमरी गोल्डन वी नेक ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta

हॉल्टर नेक ब्लाउज

दिवाली पर सिंपल साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। ये आपको फैशनबल बनाते हैं। आप बन और पर्ल ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो हैवी एंब्रॉयडरी यू शेप ब्लाउज पहनें। आप इसे लहंगे और साड़ी दोनों के साथ ट्राई कर सकती हैं। मेकअप जितना मिनिमल रहेगा आउटफिट उतना खिलेगा। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

साड़ी हे लहंगा दोनों के साथ वी नेक ब्लाउज जंचते हैं। आप सारा की तरह रेड ब्लाउज में हल्की एब्रॉयडरी वर्क वर्क वाला ब्लाउज साड़ी के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर पफ ब्लाउज

आप फेस्टिव सीजन में कुछ रिविलिंग पहनना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर पफ ब्लाउज ट्राई करें। लहंगे के साथ ये ब्लाउज ज्यादा फबते हैं।  आप लहंगा पहनने वाली हैं तो इस ब्लाउज को वियर करें। 

Image credits: insta

शिमरी ब्लाउज

सिंपल के साथ मॉर्डन लुक चाहिए तो सारा का स्वीटहार्ट नेकलाइन शिमरी ब्लाउज पहनें। आप सिल्वर चोकर नेकलेस और बन केस साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

ब्रॉड नेक रेड ब्लाउज

ब्लाज डिजाइन की बात हो और ब्रॉड नेक रेड ब्लाउज पीछे रह जाए ये कैसे हो सकता है। आप सारा की तरह लहंगे और साड़ी दोनों के साथ ये ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: insta

दिवाली पर लगेंगी राजरानी, पहनें मृणाल ठाकुर की 10 साड़ियां

दिवाली पर दिखेंगी 'करोड़पति',रिक्रिएट करें ईशा अंबानी की ज्वेलरी

चाशनी बिना बनाएं चॉकलेट गुजिया, पेट भर जाएगा लेकिन मुंह चलता रहेगा!

Diwali 2023: इन 11 भोग के बिना अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा