Lifestyle
ईशा ्ंअंबानी का चोकर जड़ाऊ हार लहंगे और साड़ी दोनों के साथ जंचता है। आप धनतेरस के मौके पर इस डिजाइन का डायमंड सेट खरीद सकती हैं।
कुछ सिंपल चाहिए तो ईशा अंबानी का कुंदन चोकर सेट ट्राई करें। कुंदन सेट में हीरों और पन्ना का यूज किया गया है। जो ऐलिगेंट लुक दे रहा है।
अगर आपकी शादी होने वाली है और आप सोने की ज्वलेरी नहीं चाहती है तो आप ईशा अंबानी की तरह डायमंड रानी हार खरीद सकती हैं। आप कम दाम वाले हीरे में भी ऐसी डिजाइन पा सकती हैं।
वेडिंग में रॉयल लुक की तलाश है तो ईशा के राजवा़ड़ी डायमंड सेट से इंसिप्रेशन लें। चोकर और हैवी लेयर्ड नेकलेस खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
आप ईशा का फ्लोरल डायमंड सेट भी रिक्रिएट कर सकती हैं। ज्वेलर शॉप पर आपको फ्लोरल डिजाइन के कई डायमंड सेट मिल जाएंगे। खास बात है ,आप लहंगा और साड़ी दोनों के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
धनतेरस पर आप डायमंड ज्वेलरी खरीदने का मन बना रही हैं तो ईशा अंबानी के लेयर्ड ज्वेलरी से इंसिप्रेशन लें। सेट में सिंपल सेट के तीन पन्ना डायमंड लगे हैं जो ग्रेसफुल लुक दे रहे हैं।