दिवाली पर दिखेंगी 'करोड़पति',रिक्रिएट करें ईशा अंबानी की ज्वेलरी
Hindi

दिवाली पर दिखेंगी 'करोड़पति',रिक्रिएट करें ईशा अंबानी की ज्वेलरी

Hindi

चोकर जड़ाऊ हार

ईशा ्ंअंबानी का चोकर जड़ाऊ हार लहंगे और साड़ी दोनों के साथ जंचता है। आप धनतेरस के मौके पर इस डिजाइन का डायमंड सेट खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कुंदन चोकर सेट

कुछ सिंपल चाहिए तो ईशा अंबानी का कुंदन चोकर सेट ट्राई करें। कुंदन सेट में हीरों और पन्ना का यूज किया गया है। जो ऐलिगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

डायमंड रानी हार

अगर आपकी शादी होने वाली है और आप सोने की ज्वलेरी नहीं चाहती है तो आप ईशा अंबानी की तरह डायमंड रानी हार खरीद सकती हैं। आप कम दाम वाले हीरे में भी ऐसी डिजाइन पा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

राजवाड़ी डायमंड सेट

वेडिंग में रॉयल लुक की तलाश है तो ईशा के राजवा़ड़ी डायमंड सेट से इंसिप्रेशन लें। चोकर और हैवी लेयर्ड नेकलेस खूबसूरती में चार चांद लगाता है। 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल डायमंड सेट

आप ईशा का फ्लोरल डायमंड सेट भी रिक्रिएट कर सकती हैं। ज्वेलर शॉप पर आपको फ्लोरल डिजाइन के कई डायमंड सेट मिल जाएंगे। खास बात है ,आप लहंगा और साड़ी दोनों के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

लेयर्ड डायमंड सेट

धनतेरस पर आप डायमंड ज्वेलरी खरीदने का मन बना रही हैं तो ईशा अंबानी के लेयर्ड ज्वेलरी से इंसिप्रेशन लें। सेट में सिंपल सेट के तीन पन्ना डायमंड लगे हैं जो ग्रेसफुल लुक दे रहे हैं। 

Image credits: our own

चाशनी बिना बनाएं चॉकलेट गुजिया, पेट भर जाएगा लेकिन मुंह चलता रहेगा!

Diwali 2023: इन 11 भोग के बिना अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा

50 की उम्र में लगेंगी 30 की, फॉलो करें सुष्मिता सेन का डाइट प्लान 

भाई दूज पर छोटी बहन का फ्यूचर करें सिक्योर, गिफ्ट दें ये सरकारी स्कीम