Lifestyle
एथनिक से साथ मार्डन लुक पाने के लिए नीता अंबानी का ये लुक रिक्रिएट करें। आप साड़ी के हिसाब से कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें। मेकअप जितना सिंपल होगा,साड़ी उतनी खिलेगी।
दिवाली पर नीता अंबानी का पिंक साड़ी लुक रिक्रिएट करें। आप 1000 रुपए में मिलती जुलती साड़ी खरीद सकती हैं। बन के साथ गुलाब या गजरा लगाए। वहीं ज्वेलरी के लिए चोकर नेकलेस बेस्ट रहेगा।
इस दिवाली पर आप सिंपल आरेंज साड़ी पहनें। आप इसे गोल्डन ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ रिक्रिएट करें। चोकर नेकपीस गले की शोभा के साथ साड़ी को फैशनिस्टा बनाएगा।
शादी हो या फिर त्योहार कांजीवरम साड़ी ट्रेंड में रहती है। इस दिवाली आप नीता अंबानी की प्योर गोल्डन साड़ी पहनें। आप ज्वेलरी लुक और बन के साथ डिंफरेट लग सकती हैं।
दिवाली पर सिंपल पहनने का मन है, तो नीता अंबानी की सिंपल गोल्डन ग्रीन साड़ी पहनें। उन्होंने ग्रीन ब्लाउज और पतला मोतियों का हार पहना है। आप हैवी इयररिंग्स से साथ लुक रिक्रिएट करें।
दिवाली पर आप नीता अंबानी की ब्लैक जॉर्जट साड़ी पहनें। मार्केट में आपको 1000-1500 में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी। आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ इसे कैरी करें। जो आपको यूनिक लुक देगा।
हाथ से बनाई गई पिंक पाटन पटोला साड़ी मार्केट में मिलना मुश्किल है पर आप सेम कलर हैंडलूम साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी संग गोल्डन ज्वेलरी और मिनिमल ज्वेलरी दिवाली लुक के लिए परफेक्ट है।
दिवाली पर बनारसी नीता अंबानी की तरह बनारसी सिल्क साड़ी पहनें। बाजार में इस साड़ी की कई डिजाइनें आपको मिल जाएंगी। रॉयल लुक के लिए सिल्वर कंगन, पर्ल हार और ओपन हेयर काफी है।
दिवाली पर आप नीत अंबानी की हैवी एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी से इंसिप्रेशन लें। आपको मार्केट में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। लॉन्ग हैवी नेकलेस, इयररिंग्स औऱ सिंपल बन के साथ लुक कंप्लीट करें।