Lifestyle

दिवाली पर 'कोहिनूर' लगेंगी आप, पहनें नीता अंबानी की 10 रॉयल साड़ियां

Image credits: insta

सिल्क मल्टी कलर साड़ी

एथनिक से साथ मार्डन लुक पाने के लिए नीता अंबानी का ये लुक रिक्रिएट करें। आप साड़ी के हिसाब से कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें। मेकअप जितना सिंपल होगा,साड़ी उतनी खिलेगी। 

Image credits: insta

पिंक बनारसी सिल्क साड़ी

दिवाली पर नीता अंबानी का पिंक साड़ी लुक रिक्रिएट करें। आप 1000 रुपए में मिलती जुलती साड़ी खरीद सकती हैं। बन के साथ गुलाब या गजरा लगाए। वहीं ज्वेलरी के लिए चोकर नेकलेस बेस्ट रहेगा। 

Image credits: insta

आरेंज साड़ी

इस दिवाली पर आप सिंपल आरेंज साड़ी पहनें। आप इसे गोल्डन ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ रिक्रिएट करें। चोकर नेकपीस गले की शोभा के साथ साड़ी को फैशनिस्टा बनाएगा। 

Image credits: insta

कांजीवरम साड़ी

शादी हो या  फिर त्योहार कांजीवरम साड़ी ट्रेंड में रहती है। इस दिवाली आप नीता अंबानी की प्योर गोल्डन साड़ी पहनें। आप ज्वेलरी लुक और बन के साथ डिंफरेट लग सकती हैं। 

 

 

Image credits: insta

कंट्रास्ट सिल्क साड़ी

दिवाली पर सिंपल पहनने का मन है, तो नीता अंबानी की सिंपल गोल्डन ग्रीन साड़ी पहनें। उन्होंने ग्रीन ब्लाउज और पतला मोतियों का हार पहना है। आप हैवी इयररिंग्स से साथ लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

ब्लैक जॉर्जट साड़ी

दिवाली पर आप नीता अंबानी की ब्लैक जॉर्जट साड़ी पहनें। मार्केट में आपको 1000-1500 में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी। आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ इसे कैरी करें। जो आपको यूनिक लुक देगा। 

Image credits: insta

पिंक पाटन पटोला साड़ी

हाथ से बनाई गई पिंक पाटन पटोला साड़ी मार्केट में मिलना मुश्किल है पर आप सेम कलर हैंडलूम साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी संग गोल्डन ज्वेलरी और मिनिमल ज्वेलरी दिवाली लुक के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: insta

बनारसी सिल्क साड़ी

दिवाली पर बनारसी नीता अंबानी की तरह बनारसी सिल्क साड़ी पहनें। बाजार में इस साड़ी की कई डिजाइनें आपको मिल जाएंगी। रॉयल लुक के लिए सिल्वर कंगन, पर्ल हार और ओपन हेयर काफी है। 

Image credits: insta

एंब्रॉयडरी आरेंज साड़ी

दिवाली पर आप नीत अंबानी की हैवी एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी से इंसिप्रेशन लें। आपको मार्केट में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। लॉन्ग हैवी नेकलेस, इयररिंग्स औऱ सिंपल बन के साथ लुक कंप्लीट करें।  

Image credits: insta

दिवाली पर जायका बढ़ाएंगी साउथ इंडिया की 10 मिठाई, जरूर करें Try

ये है दुनिया का सबसे महंगा घर ,एंटीलिया को भी पीछे छोड़ देगा

दिवाली पर होगी महाबचत,Tata-Mahindra की इन कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर

धनतेरस पर नकली सोना खरीदने से बचें, यूं करें असली गोल्ड की पहचान