धनतेरस पर नकली सोना खरीदने से बचें, यूं करें असली गोल्ड की पहचान
Image credits: our own
धनतेरस में सोना खरीदने की परंपरा
इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा। भगवान धन्वंतरि को प्रसन्न करने के लिए सोना खरीदने का रिवाज है, अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं तो चेक कर लें कहीं सोना के बदले पीतल तो नहीं।
Image credits: adobe stock
सुनार की बातों पर न करें विश्वास
त्योहारी सीजन में पीतल के ज्वेलरी में सोने का पानी चढ़ा दिया जाता है जो सोने जैसा लगता है। ऐसे में गोल्ड खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
Image credits: our own
विनेगर से लगाए असली सोने का पता
खाना बनाने में शामिल विनेगर की कुछ बूंदे सोने के गहनों पर गिराएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप गहनों को पानी से धोएं, अगर रंग बदल जाता है तो आपको चूना लग चुका है।
Image credits: our own
पानी से चेक करें गोल्ड की शुद्धता
गोल्ड कठोर होता है। ऐसे में आप पहचान के लिए टब या पानी से भरे ग्लास में सोने का टुकड़ा डाले। अगर सोना ऊपर तैरता रहता है तो आप नकली सोना खरीद लाए है।
Image credits: our own
मैग्नेट टेस्ट
मैग्नेट टेस्ट के लिए आप सोने को चुंबक के करीब ले जाए अगर सोना चुंबक की तरफ एट्रेक्ट होता है तो वह असली नहीं है।
Image credits: our own
एसिड टेस्ट
एसिड किट टेस्ट से 99 प्रतिशत पता लगता है कि सोना शुद्ध या नहीं। सबसे पहले सोने के ज्वेलरी को थोड़ा से खरोंचे। उसपर एसिड की बूंदे डाले और फिर किट में मौजूद कलर के मिलान करें।
Image credits: our own
विश्वसनीय दुकानों से खरीदा सोना
अगर इसके बाद भी आप सोना खरीदने को लेकर कंफ्यूज है तो बड़ी और विश्वसनीय दुकान से सोना खरीदें। जहां बिल के साथ गोल्ड की पूरी जानकारी आपको दी गई हो।