Lifestyle

दिवाली में लगेंगी Sexy ,कॉपी करें Ananya Panday के 10 ब्लाउज डिजाइन

Image credits: our own

शोल्डर लेस ब्लाउज

दीवाली पर मॉर्डन लुक चाहिए लेकिन छोटे ब्रस्ट साइज रोक रहा है तो अनन्या पांडे के शोल्डरलेस ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। आप ये लुक ट्राई करें।

Image credits: our own

वी नेक ब्लाउज

छोटे ब्रस्ट साइज के लिए वी नेक ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। ये आपको परफेक्ट शेप के साथ मॉर्डन लुक देते हैं। आप दिवाली पर अनन्या का सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

हाई शेप ब्लाउज डिजाइन

आप दिवाली पर अनन्या के प्रिंटेड हार्ट शेप ब्लाउज को रिक्रिएट करें। ये फैशनेबल लुक देने के साथ कॉन्फीडेंस देगा। 

Image credits: our own

क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन

क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन चेस्ट को हैवी लुक देता है। आप इसे साड़ी या लहंगे दोनों के साथ पेयर करें। एक्ट्रेस ने नो ज्वेलरी लुक चुना है। आप सिल्वर एंब्रॉयडरी ज्वेलरी चुन सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्रॉड नेक ब्लाउज

अनन्या ने व्हाइट साड़ी के साथ सिल्वर ब्रॉड नेक ब्लाउज को चुना है। आप दिवाली में ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: our own

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

आप अनन्या के प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज को स्कर्ट के साथ पेयर डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप चुना है। आप मिनिमल ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी हो या फिर लहंगा ब्रालेट ब्लाउज दोनों के लिए परफेक्ट होता है। आप अनन्या का ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये फ्यूजन लुक देने के साथ अटायर को मॉर्डन बनाता है। 

Image credits: our own

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

पिंक शरारा के साथ अनन्या ने ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी ब्लाउज टाईअप किया है। दिवाली के लिए आप इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

अनन्या ने मिंट लहंगे के साथ बोट नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी फेस्टिव सीजन पर एक्ट्रेस के इस लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आप चाहे तो नो ज्वेलरी लुक अपना सकती हैं। 

Image credits: our own

Halloween पार्टी में दिखेंगी सबसे जुदा, फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

बिन शादी रखना चाहती हैं करवाचौथ का व्रत, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

पहला करवा चौथ -पहने दीपिका पादुकोण की Nose ring,नज़र उतारेंगी सासू मां

चाहिए शाही ठाट तो जरूर Visit करें राजस्थान के ये 7 किले