चंद्रदोष से मिलेगा छुटकारा, शरद पूर्णिमा पर दान करें ये 7 चीजें
Hindi

चंद्रदोष से मिलेगा छुटकारा, शरद पूर्णिमा पर दान करें ये 7 चीजें

कब है शरद पूर्णिमा ? (sharad purnima 2023 date and time)
Hindi

कब है शरद पूर्णिमा ? (sharad purnima 2023 date and time)

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस बार 28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण के साथ शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसलिए सूतक काल से पहले इन चीजों का दान करना फलयादक होगा। 

 

 

Image credits: Getty
Kheer (खीर)
Hindi

Kheer (खीर)

शरद पूर्णिमा के दिन खीर का दान सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। मान्यता है, खीर दान करने से हमेशा घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन लाभ होता है। 

Image credits: Pinterest
Silver Coin (चांदी का सिक्का)
Hindi

Silver Coin (चांदी का सिक्का)

चंद्रदोष दूर करने के लिए शरद पूर्णिमा पर सूतक लगने से पहले किसी गरीब को चांदी का सिक्का दान करें। ये आपके भाग्य के लिए शुभ साबित होगा। 

Image credits: our own
Hindi

Banana (केला)

अगर आपकी राशि में चंद्रमा की स्थिति कमजोर है तो आप शरद पूर्णिमा पर केले दान करें। ये आपके चंद्रमा को मजबूत करेगा। 

Image credits: our own
Hindi

Apple (सेब)

शरद पूर्णिमा पर सेब दान करने से करियर में तरक्की का योग बना सकता है। इसलिए किसी गरीब को सेन दान करें। 

Image credits: our own
Hindi

Grapes (अंगूर)

आप सूतक लगने से पहले गरीबों में अंगूर भी दान कर सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

GUAVA (अमरूद)

शरद पूर्णिमा पर इस बार दान के तौर पर अमरूद वितरित करें। ऐसा करने से आपका चंद्रमा और मजबूत होता है। 

Image credits: our own
Hindi

Sugar apple (सरीफा)

वैवाहिक जीवन में शांति-प्रेम कायम करने और चंद्रदोष से मुक्ति पाने के लिए शरद पूर्णिमा पर सरीफा दान करें। 

Image credits: our own

दिवाली में Mannara Chopra के लहंगे पहन कर बनें हुस्न परी

दिवाली में लगेंगी Sexy ,कॉपी करें Ananya Panday के 10 ब्लाउज डिजाइन

Halloween पार्टी में दिखेंगी सबसे जुदा, फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

बिन शादी रखना चाहती हैं करवाचौथ का व्रत, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां