Lifestyle
इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं। लेकिन कुछ गलतियों से बचना जरूरी है ताकि लक्ष्मी जी आपके घर ठहरें।
दिवाली के दिन सुबह देर तक न सोएं। सूर्योदय से पहले उठकर पूजा-पाठ करें। देर से सोने वाले लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा नहीं होती।
दिवाली के दिन नाखून काटना, बाल काटना या शेविंग करना अशुभ माना जाता है। इससे दरिद्रता आने की संभावना रहती है।
दिवाली के दिन घर में शांति और सम्मान बनाए रखें। स्त्री, माता-पिता या बड़ों का अपमान करने से लक्ष्मी जी नाराज होकर घर से लौट जाती हैं।
दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई कर लें। दिवाली की सुबह भी घर को साफ रखें और कचरा बाहर निकालें। लक्ष्मी जी स्वच्छ घर में ही प्रवेश करती हैं।
ध्यान रखें कि दिवाली की शाम को झाड़ू न लगाएं। सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से लक्ष्मी घर छोड़कर चली जाती हैं।
दिवाली पर जुआ खेलना अशुभ माना जाता है। इससे घर की बरकत खत्म हो जाती है और लक्ष्मी जी घर छोड़ देती हैं।
दिवाली के दिन न तो उधार लें और न ही किसी को दें। सूर्यास्त के बाद उधारी करने से धन संकट हो सकता है।
दिवाली के दौरान मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन करने से बचें। ये चीजें लक्ष्मी जी की कृपा को रोक सकती हैं।