Lifestyle
असहनीय दर्द, खाना खाने के बाद पेट में दर्द, पीलिया, गाढ़े रंग का पेशाब का, बुखार, मल का रंग बदलने जैसे लक्षण. स्टोन निकालने के लिए ऑपरेशन एक मात्र रास्ता बच जाता है.
पित्त की थैली में स्टोन के इलाज में 40-50 हजार का खर्च आने की संभावना होती है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इन 5 फूड्स से परहेज करें.
तले हुए स्नैक्स, फास्ट फूड और हैवी क्रीम, पित्ताशय की पथरी के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. दरअसल, इन फूड्स से पित्त का स्राव प्रभावित होता है, ठोस पदार्थ बनने की संभावना बढ़ जाती है.
पित्ताशय के लिए सफेद ब्रेड, पास्ता और अन्य रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स वाले फूड आइटम नुकसानदायक हो सकते हैं, इनका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है.
कोल्ड ड्रिंक्स और दूसरे मीठे पेय पित्ताशय की पथरी को ट्रिगर करने का काम करते हैं. इनमें ज्यादा मात्रा में शुगर पाया जाता है. मसलन, यह बॉडी में गाल स्टोन की वजह भी बनता है.
लाल मांस, पित्ताशय की पथरी का एक प्रमुख कारक है. इनमें ज्यादा मात्रा में सेचुरेटेड फैट होती है, जो कोलेस्ट्रॉल बढाने के साथ पित्ताशय के कार्य को प्रभावित कर सकती है.
दूध, पनीर और अन्य डेयरी उत्पाद, जो ज्यादा फैट वाले होते हैं, पित्ताशय की पथरी के जोखिम को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इन उत्पादों में संतृप्त वसा की अधिकता होती है.