सावधान! ये फूड्स गले से उतरते ही पित्त की थैली में बनाते हैं पत्थर

Lifestyle

सावधान! ये फूड्स गले से उतरते ही पित्त की थैली में बनाते हैं पत्थर

Image credits: Social Media
<p>असहनीय दर्द, खाना खाने के बाद पेट में दर्द, पीलिया, गाढ़े रंग का पेशाब का,  बुखार, मल का रंग बदलने जैसे लक्षण. स्टोन  निकालने के लिए ऑपरेशन एक मात्र रास्ता बच जाता है. </p>

पित्त की थैली में स्टोन के लक्षण

असहनीय दर्द, खाना खाने के बाद पेट में दर्द, पीलिया, गाढ़े रंग का पेशाब का,  बुखार, मल का रंग बदलने जैसे लक्षण. स्टोन  निकालने के लिए ऑपरेशन एक मात्र रास्ता बच जाता है. 

Image credits: Social Media
<p>पित्‍त की थैली में स्‍टोन के इलाज में 40-50 हजार का खर्च आने की संभावना होती है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इन 5 फूड्स से परहेज करें.</p>

इन 5 फूड्स से करें परहेज

पित्‍त की थैली में स्‍टोन के इलाज में 40-50 हजार का खर्च आने की संभावना होती है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इन 5 फूड्स से परहेज करें.

Image credits: Freepik
<p>तले हुए स्नैक्स, फास्ट फूड और हैवी क्रीम, पित्ताशय की पथरी के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. दरअसल, इन फूड्स से पित्त का स्राव प्रभावित होता है, ठोस पदार्थ बनने की संभावना बढ़ जाती है.</p>

ज्यादा फैट वाले फूड्स

तले हुए स्नैक्स, फास्ट फूड और हैवी क्रीम, पित्ताशय की पथरी के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. दरअसल, इन फूड्स से पित्त का स्राव प्रभावित होता है, ठोस पदार्थ बनने की संभावना बढ़ जाती है.

Image credits: Getty

मैदा और रिफाइंड कार्ब्स

पित्ताशय के लिए सफेद ब्रेड, पास्ता और अन्य रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स वाले फूड आइटम नुकसानदायक हो सकते हैं, इनका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है. 

Image credits: Pinterest

शुगर एडेड ड्रिंक

कोल्ड ड्रिंक्स और दूसरे मीठे पेय पित्ताशय की पथरी को ट्रिगर करने का काम करते हैं. इनमें ज्‍यादा मात्रा में शुगर पाया जाता है. मसलन, यह बॉडी में गाल स्टोन की वजह भी बनता है.

Image credits: Getty

रेड मीट

लाल मांस, पित्ताशय की पथरी का एक प्रमुख कारक है. इनमें ज्‍यादा मात्रा में सेचुरेटेड फैट होती है, जो कोलेस्ट्रॉल बढाने के साथ पित्ताशय के कार्य को प्रभावित कर सकती है.

Image credits: Getty

हाई-फैट डेयरी प्रोडक्ट

दूध, पनीर और अन्य डेयरी उत्पाद, जो ज्यादा फैट वाले होते हैं, पित्ताशय की पथरी के जोखिम को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इन उत्पादों में संतृप्त वसा की अधिकता होती है.

Image credits: Getty

करवा चौथ 2024: सिर्फ 1 घंटा 16 मिनट का खास मुहूर्त, इसे न करें मिस

सर्दी-खांसी और जोड़ों के दर्द से छुटकारा: बस एक चम्मच सफेद तिल

एक किस से फैलते हैं लाखों बैक्टीरिया? क्या सेहत के लिए सेफ

Karva Chauth 2024: मायके से क्या भेजते हैं करवा चौथ पर? जानिए यहां