Lifestyle

दिवाली डेकोरेशन के लिए अपनाएं ये Hacks ,खिल उठेगा घर

Image credits: our own

इस बार खास होगी दिवाली की डेकोरेशन

दिवाली आने से पहले साफ-सफाई से दिवाली डेकोरेशन की तैयारियां शुरू हो जाती है। लोग हजारों रुपए डेकोरेशन में खर्च करते हैं। अगर आपका बजट नहीं तो ये Ideas आपके काम आ सकते हैं। 

Image credits: our own

दीयों से सजाएं घर

दिवाली पर केवल दीयों से घर सजा सकती हैं। फ्लिपकार्ट,मीशो समेत कई ई-कॉमर्स साइट पर आपको दीयों का सेट ऑफर्डेबल रेट में मिल जाएगा। ये सुंदर लगने से साथ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं। 

Image credits: our own

फूलों और दीयों का कॉम्बीनेशन

अगर आपके पास पीतल की थार है तो आप उसमें पानी, फूल और दीयों जला सकती हैं। आप घर के कोनों पर इसे रख सकती हैं। ये सस्ते होने के साथ देखने में भी शानदार लगते हैं। 

Image credits: our own

मेहंदी डिजाइन रंगोली

अगर आपको रंगोल बनानी नहीं आती है, तो फूलों के साथ जिक-जैक फॉर्म के बीच में आप दीया जलाकर उन्हें यूनिक लुक दे सकती हैं। ये देखने में यूनिक लगती है। 

Image credits: our own

फ्लावर डेकोरेशन

अगर आपको फ्लावर पसंद है तो दिवाली पर जैसमीन की फूलों से घर सजाएं। आप गुलाबों और जैसमीन फूलों को घर के बाहरी हिस्से में लगाकर कुछ अलग कर सकती हैं। 

Image credits: our own

कलरफुल लाइट्स

अगर आपने घर पर फ्लान्टेंशन कर रखी है तो वहां पर कलरफुल लाइट्स लगा सकती है। छोटे-छोटे दीये और रंगोली बनाकर आप फ्लांट्स के आस-पास के एरिया को अलग बनाएं। 

Image credits: our own

सेल्फी प्वाइंट

अगर आपके घर में स्पेस है,तो आप गार्डन या रूफटॉप पर सेल्फी प्वाइंट बना सकती हैं। ये देखने में यूनिक लगता है और इसे लगाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता। 

Image credits: our own

यूनिक रंगोली

इस हार स्वास्तिक वाली रगोली ट्राई करें। रंगोली को आप दीयो और फूलों से डेकोरेट कर सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है। 

Image credits: our own

दिवाली पर 'कोहिनूर' लगेंगी आप, पहनें नीता अंबानी की 10 रॉयल साड़ियां

दिवाली पर जायका बढ़ाएंगी साउथ इंडिया की 10 मिठाई, जरूर करें Try

ये है दुनिया का सबसे महंगा घर ,एंटीलिया को भी पीछे छोड़ देगा

दिवाली पर होगी महाबचत,Tata-Mahindra की इन कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर