दिवाली पर पाएं दमकती त्वचा, बस अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स
Image credits: social media
ऐन मौके पर डल दिखता है चेहरा
दिवाली के दौरान जब लोग घर की सजावट और तैयारियों में व्यस्त होते हैं, तो अक्सर स्किन केयर छूट जाता है। नतीजा, एन मौके पर चेहरा थका हुआ और डल लगने लगता है।
Image credits: social media
स्किन केयर रूटीन में करें बदलाव
आप अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ खास बदलाव कर अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाए रख सकते हैंं। आइए उसके बारे में जानते हैं।
Image credits: pexels
1. इस्तेमाल करें SPF सनस्क्रीन
दिवाली की लाइट्स और तेज़ धूप से निकलने वाली UV किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। SPF सनस्क्रीन लगाने से आपकी त्वचा एजिंग, सनबर्न और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से बची रहती है।
Image credits: Freepik
2. मेलेनिन प्रोडक्शन से बचाएं
धूप में थोड़ी देर भी खड़े रहने से मेलेनिन बढ़ता है, जो डार्क स्पॉट्स का कारण बन सकता है। रोज़ाना सनस्क्रीन लगाने से स्किन टोन भी बेहतर रहती है और चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं होते।
Image credits: Pinterest
3. टीनएजर्स के लिए वरदान
सनस्क्रीन खासकर उन युवाओं के लिए फायदेमंद है, जो उम्र से बड़े दिखने लगते हैं। ये महीन रेखाओं और एक्ने को कम करता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट रहती है।
Image credits: Pinterest
4. सनस्पॉट्स से बचाव
सनस्क्रीन लगाने से त्वचा पर सूरज की किरणों का असर कम होता है, जिससे स्किन सेल्स सुरक्षित रहते हैं और आपको दमकती त्वचा मिलती है।