Lifestyle

महंगे स्किन केयर छोड़ें, लहसुन की एक कली से दूर करें पिंपल्स

Image credits: Pinterest

लहसुन की एक कली से पाएं पिंपल-फ्री स्किन

घर में मिलने वाला लहसुन आपकी स्किन पर आए पिंपल को हटाने के लिए सस्ता और असरदार उपाय हो सकता है।

Image credits: freepik

कैसे देता है पिंपल्स से राहत

लहसुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पिंपल्स को खत्म करने में मदद करते हैं।

Image credits: freepik

डेली एक कली काफी

हर दिन लहसुन की एक कली खाने से स्किन साफ और मुलायम हो जाती है।

Image credits: Getty

लहसुन के अन्य बेनिफिट्स

लहसुन त्वचा की सूजन कम करने, दाग-धब्बे मिटाने और स्किन पोर्स को टाइट करने में भी असरदार है।

Image credits: Getty

इन बातों का रखें ध्यान

कच्चे लहसुन का अधिक सेवन करने से स्किन पर ड्राइनेस, खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लिमिट में ही खाएं।

Image credits: Getty

आज से ही आजमाएं

बिना महंगे ट्रीटमेंट्स पर खर्च किए, लहसुन से पाएं पिंपल-फ्री और ग्लोइंग स्किन।

Image credits: Getty
Find Next One