महंगे स्किन केयर छोड़ें, लहसुन की एक कली से दूर करें पिंपल्स
Hindi

महंगे स्किन केयर छोड़ें, लहसुन की एक कली से दूर करें पिंपल्स

लहसुन की एक कली से पाएं पिंपल-फ्री स्किन
Hindi

लहसुन की एक कली से पाएं पिंपल-फ्री स्किन

घर में मिलने वाला लहसुन आपकी स्किन पर आए पिंपल को हटाने के लिए सस्ता और असरदार उपाय हो सकता है।

Image credits: freepik
कैसे देता है पिंपल्स से राहत
Hindi

कैसे देता है पिंपल्स से राहत

लहसुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पिंपल्स को खत्म करने में मदद करते हैं।

Image credits: freepik
डेली एक कली काफी
Hindi

डेली एक कली काफी

हर दिन लहसुन की एक कली खाने से स्किन साफ और मुलायम हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

लहसुन के अन्य बेनिफिट्स

लहसुन त्वचा की सूजन कम करने, दाग-धब्बे मिटाने और स्किन पोर्स को टाइट करने में भी असरदार है।

Image credits: Getty
Hindi

इन बातों का रखें ध्यान

कच्चे लहसुन का अधिक सेवन करने से स्किन पर ड्राइनेस, खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लिमिट में ही खाएं।

Image credits: Getty
Hindi

आज से ही आजमाएं

बिना महंगे ट्रीटमेंट्स पर खर्च किए, लहसुन से पाएं पिंपल-फ्री और ग्लोइंग स्किन।

Image credits: Getty

हाइब्रिड या देसी टमाटर: कौन सी किस्म सेहत के लिए है फायदेमंद?

मॉर्निंग वॉक सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान? जानें जरूरी बातें

ऑफिस जाने वाले पॉल्यूशन से बचने के लिए ट्राई करें ये उपाय

कौन हैं भगवान धन्वंतरि? धनतेरस पर इनकी पूजा क्यों खास