Lifestyle

नानी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं 8 New Dress, सहेली भी मांगेगी!

Image credits: PTI

बनारसी सलवार सूट

दादी या नानी की पुरानी बनारसी साड़ी से आप चाहें तो सलवार सूट बनवा सकती हैं। ये आपको ट्रेंड से हटकर लुक देंगे और ये पहनने पर बहुत ज्यादा सुंदर लगेगा।

Image credits: PTI

बनारसी स्कर्ट

पुरानी बनारसी साड़ी हमेशा एक धरोहर की तरह होती है। आप चाहें तो इससे दिवाली के एथनिक लुक के लिए बनारसी स्कर्ट बनवाकर क्रॉप टॉप संग पहनकर फैशन फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: PTI

बनारसी दुपट्टा

सिंपल से सूट पर हमेशा हैवी दुपट्टे चार चांद लगा देते हैं। कई अलग-अलग रंग के प्लेन सलवार सूट पर आप हैवी बनारसी साड़ी का दुपट्टा बनवाकर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PTI

बनारसी लहंगा

जरी, जरदोजी और सीक्वेन वर्क से आप बोर हो चुकी हैं तो स्टाइलिश लुक के लिए बनारसी लहंगा पहन सकती हैं। ये काफी रॉयल लुक देते हैं और इसपर गोल्ड ज्वेलरी चार चांद लगा देगी।

Image credits: PTI

बनारसी अनारकली सूट

सूट पहनने की शौकीन हैं तो अनारकली जरूर आपकी लिस्ट में होगा। मनपसंद रंग की साड़ी से आप तारा सुतारिया की तरह ऐसा बनारसी अनारकली सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: PTI

बनारसी लॉन्ग जैकेट

विंटर सीजन में जैकेट का काफी ट्रेंड रहता है। अगर लीक से हटकर कुछ करना चाहती हैं तो आप ऐसी बनारसी लॉन्ग जैकेट बुटीक पर बनवा सकती हैं ये बहुत ही डीसेंट लुक देगी।

Image credits: PTI

बनारसी पैंट सूट

श्वेता तिवारी का ये स्टाइल अपने आप में एवरग्रीन और काफी डिजाइनर लग रहा है। इसे भी आप सिर्फ एक ही बनारसी साड़ी के साथ हूबहू रीक्रिएट करवा सकती हैं।

Image credits: PTI

बनारसी गाउन

पार्टी, शादी और फेस्टिवल में हमेशा गाउन लड़कियों पर काफी खूबसूरत लगते हैं। आप कई नए डिजाइन के डिजाइनर गाउन बनवा सकती हैं। 

Image credits: PTI
Find Next One