Lifestyle

24 घंटा जुआ खेलने वाले जुआरी ने Sandwich का किया अविष्कार

Image credits: our own

चारों दिशाओं में मिलता है सैंडविच

सैंडविच एक ऐसा ब्रेकफास्ट है जिसे दुनिया में हर आदमी पसंद करता है और दुनिया के हर कोने में मिलता है।

Image credits: our own

ऐसे बनता है सैंडविच

दो स्लाइस के बीच पनीर, सब्जी, या मांस रखा और बन गया सैंडविच।

Image credits: our own

क्या आपको पता है सैंडविच का आविष्कार कैसे हुआ?

आज हम आपको यही बताएंगे की सैंडविच का आविष्कार किसने कब और कैसे किया

Image credits: our own

जूए की लत से अविष्कार हुआ सैंडविच का

1962 में जॉन मोन्टागु नाम के अंग्रेज़ पेंटर को 24 घंटे जुआ खेलने की लत थी । उन्होंने अपने रसोईया से कहा कि कुछ ऐसा बनाओ जो कम समय में बने और जिसे एक हाथ से खाया जा सके।

Image credits: our own

ब्रेड और मांस से बना पहला सैंडविच

रसोईया ने जॉन की बात मानते हुए फटाफट दो ब्रेड लिया और उसके बीच गोश्त रख दिया। और इस तरह सैंडविच का आविष्कार हुआ।

 

Image credits: our own

जुआघरों में बिकने लगा सैंडविच

ये रेसिपी लोगों को इतनी पसंद आई की  जल्द ही इंग्लैण्ड के तमाम जुआघरों में सर्व होने लगी.

Image credits: our own

कई तरह के सैंडविच बनते हैं

सैंडविच का आविष्कार जब हुआ तो लोगों ने उसमें वैरायटी बनाना शुरू किया जैसे ग्रिल्ड सेंडविच, वेजीटेरियन सैंडविच, नॉन वेज सैंडविच ,पोटैटो सेंडविच वगैरा।

Image credits: our own

नानी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं 8 New Dress, सहेली भी मांगेगी!

दिवाली में ट्राई करें Shahrukh Khan का शेरवानी लुक- लोग कहेंगे हैंडसम

दिल हो तो ऐसा ! बर्थडे पर Nita Ambani ने 3000 बच्चों को खिलाया खाना

शर्म-हया भूलीं अंबानी की बहुएं ! Bold लुक से किया हैरान