Lifestyle
सैंडविच एक ऐसा ब्रेकफास्ट है जिसे दुनिया में हर आदमी पसंद करता है और दुनिया के हर कोने में मिलता है।
दो स्लाइस के बीच पनीर, सब्जी, या मांस रखा और बन गया सैंडविच।
आज हम आपको यही बताएंगे की सैंडविच का आविष्कार किसने कब और कैसे किया
1962 में जॉन मोन्टागु नाम के अंग्रेज़ पेंटर को 24 घंटे जुआ खेलने की लत थी । उन्होंने अपने रसोईया से कहा कि कुछ ऐसा बनाओ जो कम समय में बने और जिसे एक हाथ से खाया जा सके।
रसोईया ने जॉन की बात मानते हुए फटाफट दो ब्रेड लिया और उसके बीच गोश्त रख दिया। और इस तरह सैंडविच का आविष्कार हुआ।
ये रेसिपी लोगों को इतनी पसंद आई की जल्द ही इंग्लैण्ड के तमाम जुआघरों में सर्व होने लगी.
सैंडविच का आविष्कार जब हुआ तो लोगों ने उसमें वैरायटी बनाना शुरू किया जैसे ग्रिल्ड सेंडविच, वेजीटेरियन सैंडविच, नॉन वेज सैंडविच ,पोटैटो सेंडविच वगैरा।