24 घंटा जुआ खेलने वाले जुआरी ने Sandwich का किया अविष्कार
lifestyle Nov 02 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
चारों दिशाओं में मिलता है सैंडविच
सैंडविच एक ऐसा ब्रेकफास्ट है जिसे दुनिया में हर आदमी पसंद करता है और दुनिया के हर कोने में मिलता है।
Image credits: our own
Hindi
ऐसे बनता है सैंडविच
दो स्लाइस के बीच पनीर, सब्जी, या मांस रखा और बन गया सैंडविच।
Image credits: our own
Hindi
क्या आपको पता है सैंडविच का आविष्कार कैसे हुआ?
आज हम आपको यही बताएंगे की सैंडविच का आविष्कार किसने कब और कैसे किया
Image credits: our own
Hindi
जूए की लत से अविष्कार हुआ सैंडविच का
1962 में जॉन मोन्टागु नाम के अंग्रेज़ पेंटर को 24 घंटे जुआ खेलने की लत थी । उन्होंने अपने रसोईया से कहा कि कुछ ऐसा बनाओ जो कम समय में बने और जिसे एक हाथ से खाया जा सके।
Image credits: our own
Hindi
ब्रेड और मांस से बना पहला सैंडविच
रसोईया ने जॉन की बात मानते हुए फटाफट दो ब्रेड लिया और उसके बीच गोश्त रख दिया। और इस तरह सैंडविच का आविष्कार हुआ।
Image credits: our own
Hindi
जुआघरों में बिकने लगा सैंडविच
ये रेसिपी लोगों को इतनी पसंद आई की जल्द ही इंग्लैण्ड के तमाम जुआघरों में सर्व होने लगी.
Image credits: our own
Hindi
कई तरह के सैंडविच बनते हैं
सैंडविच का आविष्कार जब हुआ तो लोगों ने उसमें वैरायटी बनाना शुरू किया जैसे ग्रिल्ड सेंडविच, वेजीटेरियन सैंडविच, नॉन वेज सैंडविच ,पोटैटो सेंडविच वगैरा।