Hindi

कट्टर देश की राजुकमारी ने सरेआम दिया पति को तलाक,खुद अरबों की मालकिन

Hindi

दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी का तलाक

दुनिया की सबसे खूबसूरत और दुबई की राजकुमारी शहजादी शेख महरा सुर्खियों में है, उन्होंने पति बिन माना अल मकतूम को सरेआम तलाक दे दिया है,उन्होंने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया।

Image credits: instagram-hhshmahra
Hindi

2023 में हुई थी शेख माहरा की शादी

शेखा माहरा UAE के PM,उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद की बेटी हैं। राजकुमारी ने बीते साल मई में शादी की थी, माहरा का आरोप है कि  उनके पति किसी और के साथ हैं।

Image credits: instagram-hhshmahra
Hindi

दो महीने पहले दिया बच्ची को जन्म

सयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी शेख माहरा ने दो महीने पहले बेटी को जन्म दिया है, ऐसे में उनका खुलेआम पति को तलाक देना हर किसी को हैरान कर रहा है। 

Image credits: instagram-hhshmahra
Hindi

इस्लामिक देश में रहकर भी मॉर्डन

शेख माहरा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं,भले उनका जन्म इस्लामिक देश में हुआ हो लेकिन उनकी पहचान और पहनावा बिल्कुल मॉर्डन हैं। वह लंबे वक्त विदेश में रही हैं।

Image credits: instagram-hhshmahra
Hindi

बुर्का-हिजाब से राजकुमारी की दूरी

शेख माहिरा शरिया कानून मानने वाले UAE से आती हैं इसके बाद भी वह बुर्का या हिजाब नहीं पहनती,सोशल मीडिया पर ज्यादा फोटो बिन हिजाब की हैं,उन्हें मॉर्डन कपड़े पहनना ज्यादा पसंद हैं।

Image credits: instagram-hhshmahra
Hindi

अरबों की मालकिन है शेख माहरा

शेख माहरा लग्जरी लाइफ जीने के साथ अरबों-करोडों की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी संपत्ति 400 मिलियन डॉलर हैं, वह पिता के बिजनेस और काम में भी हाथ बंटाती हैं। 

Image credits: instagram-hhshmahra
Hindi

घुड़सवारी की शौकीन शेख माहरा

प्रिंसेस राजकुमारी मॉर्डन होने के साथ शाही शौक भी रखती हैं,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें घुड़सवारी का शौक हैं,उनके पास कई महंगे घोड़े हैं जिनकी कीमत लाखों में है। 

Image credits: instagram-hhshmahra
Hindi

जूलरी की शौकीन शेख माहरा

इससे इतर शेख माहरा कई तरह की जूलरी पहनना पसंद करती हैं, जिसमे डायमंड प्रमुख हैं। उनके पास कई बेशकीमती हार है जिन्हें वह बड़े मौकों पर वियर करती हैं। 

Image credits: instagram-hhshmahra

सहेली की शादी में लगेगी कमसिन कली, सिलवाएं Bhumi Pednekar से 8 ब्लाउज

उम्र 20 हो 40,हसीन बना देंगे Priyanka Chopra के लेटेस्ट Blouse Designs

साड़ी को भी ग्लैमरस बना देती हैं Bhumi Pednekar,देखें Black साड़ी Look

फ्लॉप होने के बाद भी करोड़ों की मालकिन उर्वशी रौतेला,हर दिन कमाती इतना