Lifestyle

बेटी की ईदी में भेजें Durefishshan के पाकिस्तानी सूट,दामाद कहेंगे Wow

Image credits: our own

वाइट कुरता सेट

दूरेफ़िशां सलीम ने यहां  हेवी एम्ब्रॉइडर्ड कराची सूट पहना है। मिनिमल मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया है।  ईद में ये सूट पहन क्र आप परी लगेंगी। 

 

Image credits: our own

पिंक कराची सूट

पिंक कलर के कराची सूट के साथ दूरेफ़िशां ने फ्लैट टो रिंग फुटवेअर पहना है और ऊंची पेंट पेयर किया है।  इस तरह का सूट मीशो पर आपको 2500 रू में आसानी से मिल जाएगा। 

 

Image credits: our own

व्हाइट कुरता सेट

वाइट कलर के कुरता सेट पर हेवी एम्ब्रायडरी है।आम तौर पर कराची सूट के दुपट्टे भी हेवी होते हैं जो सूट की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।ईद में इस सूट को ट्राई करें प्यारी लगेंगी। 

 

Image credits: our own

परपल कुरता सेट

अगर आप ब्राइट कलर का कुरता सेट पहनना चाहती हैं तो परपल कलर का ये सूट बेस्ट रहेगा।  इसके साथ सिल्वर इयररिंग पेअर करें किसी शहज़ादी जैसी लगेंगी। 

 

Image credits: our own

पेस्टल कलर कुरता सेट

पेस्टल कलर के कुरता सेट पर हेवी एम्ब्रायडरी है। कानो में दूरेफ़िशां ने स्टोन इयररिंग पहना है और पांव में पंप शूज़ से लुक कम्प्लीट किया है।  ईद के लिये ये सूट बेस्ट चॉइस है। 

 

Image credits: our own

ब्लैक कुरता सेट

ब्लैक कलर का ये कुरता सेट ईद के लिए एकदम परफेक्ट है।  इसके साथ चांद बाली और ड्राप डेंगल इयररिंग बहुत खूबसूरत लगेगी।  

 

Image credits: our own

परपल कुरता सेट

जॉरजट का ये  परपल कुरता सेट मीशो पर 3000 रूपये में आसानी से मिल जाएगा।  इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी और सिल्वर भी। 

Image credits: our own

चांद भी पड़ जाएगा फीका, जब Eid में पहनेंगी TV की पार्वती के शरारे 

राजमा-चावल खा Rubina Dilaik ने डिलीवरी बाद ऐसे कम किया 10kg वजन

होने वाले पिया देखेंगे टुकुर-टुकर, Try करें Arti singh के HOT Blouse

सुंदर नारी इन सारी, Ugadi पर पहनें Pooja Hegde की Designer Saree