Hindi

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Hot, पहनें Surbhi Chandna की 10 साड़ियां

Hindi

कॉटन ग्रीन साड़ी विद एंब्रॉयडरी ब्लाउज

दशहरा पर आप सुरभि चंदाना की तरह सिंपल साड़ी में भी हसीन लग सकती हैं। एक्ट्रेस ने कॉटन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और गोल्डन यररिंग्स के साथ पेयर किया है। आप भी इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट सिल्क साड़ी

एथनिक लुक देने के लिए एक्ट्रेस की व्हाइट सिल्क साड़ी बेस्ट है। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को बैंगल्स एसोसिरीज के साथ मॉर्डन लुक दिया है। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लू चेक साड़ी

ब्लू चेक साड़ी में सुरभि कमाल लग रही हैं। आप भी चेक साड़ी को बनारसी ब्लाउज के साथ पेयर करें। ये मॉर्डन लुक देने के साथ साड़ी को हैवी बनाता है। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइन ब्लाउज विद बनारसी साड़ी

एक्ट्रेस ने सिंपल बनारसी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है। बैक में डिजाइन दी गई है जो साड़ी को हैवी लुक देता है। आप गोल्डन नेकपीस के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डबल शेड साड़ी

डबल शेड साड़ी ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक-व्हाइट नेट साड़ी को व्हाइट हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।आप सिल्वर इरयरिंग्स के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।  

Image credits: insta
Hindi

यलो साड़ी

दशहरा पर सुरभि की यलो साड़ी ट्राई करें।सिंपल साड़ी को ब्रालेट सेम कलर ब्लाउज के साथ पेयर किया है लेकिन हैवी नेकलेस लुक को दमदार बना रहा है। आप भी इस आउटफिट से इंसिप्रेशन लें। 

Image credits: insta
Hindi

सिक्वेन साड़ी

बेबी पिंक सिक्वेन साड़ी में सुरभि कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मेंचिंग ब्लाउज पहना है। साड़ी के साथ लाइवेट ज्वेलरी  जंच रही है। आप ग्लॉसी मेकअप के साथ ग्लैमरस लग सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

दशहरा में डिंफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो सुरभि की प्रिंटेड साड़ी से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने हैंगिग ब्लाउज े साथ इसे पेयर किया है। आप दशहरा में ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयड्ररी ब्लाउज विद रफल साड़ी

यलो रफल साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप मेचिंग इयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

धोनी-विराट नही,ये है सबसे अमीर क्रिकेटर,पैसा इतना खरीद लें हजारों घर

करवा चौथ पर बिखेरे हुस्न का जादू, कॉपी करें Shilpa Shetty के 9 ब्लाउज

कोलकाता के इन 7 दुर्गा पंडालों को देखे बिना अधूरी है Navratri

क्या पीरियड के दौरान रह सकते हैं करवा चौथ का व्रत ?